बीच बचाव कराने वाले की ही कर दी मारपीट

कोंच (जालौन) कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सिमिरिया निवासी देवीदयाल पुत्र गब्बू प्रसाद ने दिन रबिवार को कोतवाली में एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि घटना दिनांक 10 मई 2025 समय करीब 10 बजे रात्रि की है जब मेरे चचेरे भाई रामाधर की पुत्री की शादी में खाना चल रहा था जिसमें कुछ बाहरी लोग आए और चचेरे भाई के साले मंगल व राज कुमार पुत्रगण इमरत निवासीगण सामी थाना कैलिया से लड़ने लगे तो मैं बीच बचाव कराने पहुंचा तो उपरोक्त मंगल व राज कुमार पुत्रगण इमरत निवासीगण सामी व करन पुत्र बब्लू निवासी मुहल्ला गांधी नगर कोंच उल्टा मुझे ही गाली गलौच करते हुए जान से मारने की नियति से टेंट का पाइप उखाड़कर मुझे मार दिया व लात घूंसों व थप्पड़ों से मारापीटा जिससे मुझे गम्भीर चोटें आयीं है और मुझे बचाने मेरा लड़का आया तो उक्त लोगों ने उसे भी मारापीटा मौके पर तमाम लोग आ गए और मुझे बचाया औऱ उक्त लोगों को ललकारा तो उक्त लोग बिदा होने के बाद देख लेने की धमकी देते हुए चले गए देवीदयाल ने पुलिस से उक्त लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की मांग की है जिस पर पुलिस मामले का संज्ञान लेते हुए मामले की जांच में जुट गई है।
What's Your Reaction?






