अधिवक्ता ने दुकानदार के भाई को कार से घसीटा,घायल – पुलिस बनाती रही समझौता का दवाब एसपी के निर्देश पर रिपोर्ट दर्ज

Jun 7, 2023 - 22:43
 0  237
अधिवक्ता ने दुकानदार के भाई को कार से घसीटा,घायल – पुलिस बनाती रही समझौता का दवाब एसपी के निर्देश पर रिपोर्ट दर्ज

उरई/ जालौन नशे में धुत अधिवक्ता ने दुकानदार के साथ गाली-गलौज की दुकानदार ने जब गाली देने से मना किया तो अधिवक्ता ने दुकानदार का हाथ अपनी कार के गेट में फंसाकर काफी दूर तक कार से घसीट डाला। आस-पास के लोगों न किसी तरह दुकानदार को बचाया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने अधिवक्ता पर कोई कार्रवाई नहीं कर पीड़ित दुकानदार को ही समझौता करने का दवाब बनाया। पीड़ित न्याय के लिए चौकी कोतवाली के चक्कर लगा रहा है।
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मैकेनिक नगर निवासी उवेश सिद्दीकी कोंच रोड पर बैल्डिंग की दुकान किए हुए है। सोमवार की दोपहर अधिवक्ता ब्रजेंद्र शराब के नशे में कार से दुकान के सामने से गुजरा और दुकानदार के साथ गाली-गलौज करने लगा। दुकानदार व आस-पास के लोगों ने अधिवक्ता को समझा कर घर जाने की बात कहीं। इस पर अधिवक्ता उत्तेजित हो गया। उवेश के भाई बसीम का हाथ कार के गेट में फंसा कर कार से घसीट ले गया। पूरी घटना आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घसीटे जाने से बसीम गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके हाथ की हड्डी भी टूट गई। आसपास के लोगों ने बसीम को बचा कर पुलिस को सूचना दी। जबकि अधिवक्ता कार लेकर मौके से कार लेकर भाग गया। बसीम के परिजन शिकायत करने बस स्टैंड पहुंचे तो चौकी इंचार्ज समझौता करने का दवाब बनाते रहे। पीड़ितों ने कोतवाली पहुंच कर पुलिस की जानकारी दी। लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। वहीं अधिवक्ता पीड़ितों को लगातार धमकी दे रहा है। मंगलवार की शाम को एसपी के निर्देश पर पुलिस ने अधिवक्ता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow