अतिक्रमण पर शासन प्रशासन व पालिका द्वारा चलाया गया बुल्डोजर

Sep 15, 2025 - 19:13
 0  98
अतिक्रमण पर शासन प्रशासन व पालिका द्वारा चलाया गया बुल्डोजर

कोंच (जालौन) बुलडोजर के लिए मशहूर उत्तर प्रदेश में बुलडोजर द्वारा सिर्फ माफियाओं पर ही कार्रवाई नहीं हो रही है बल्कि अतिक्रमणकारियों पर भी बुलडोजर करवाई शासन प्रशासन द्वारा की जा रही है जिसके जद में दिन सोमवार को पंचानन चौराहा पर किया गया अतिक्रमण आ गया जिसे पीले पंजे ने कुछ ही मिनट में धराशाई कर दिया बुलडोजर की इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया।

           कोतवाली क्षेत्र के पंचानन चौराहा पर अतिक्रमणकारियों द्वारा अवैध रूप से सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण कर लिया गया था जिसको हटाने के लिए प्रशासन द्वारा कई बार निर्देश दिए गए लेकिन अतिक्रमणकारियों ने इसे अनदेखा कर दिया जिस पर दिन सोमवार को प्रभारी तहसीलदार जितेंद्र पटेल और नगर पालिका की टीम ने भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पंचानन चौराहे पर पहुंचकर बुलडोजर द्वारा कार्यवाही करते हुए अवैध अतिक्रमण को नष्ट कर दिया वही बुलडोजर की इस कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा रहा लेकिन पीला पंजा अतिक्रमण को नष्ट करके ही वहां से हटा तहसीलदार ने अतिक्रमणकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा अगर कोई भी व्यक्ति अवैध तरीके से अतिक्रमण करता है तो इस तरह की बुलडोजर कार्रवाई होना तय है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow