आगामी त्यौहार नवरात्रि को लेकर कोतवाली में हुई बैठक

कोंच (जालौन) पिर्त विसर्जन के तुरंत बाद नवदुर्गा का नवरात्रि जागरण प्रारम्भ हो जाएगा जिसमें नगर के कई स्थानों पर माँ नवदुर्गा के स्वरूपों की स्थापना धूमधाम से होती है जिसमें कोई भी कमी न रह जाये जिसके लिए कोतवाली पुलिस ने दिन सोमवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी परमेश्वर प्रसाद की अध्यक्षता में एक बैठक आहूत की गई जिसमें मूर्ति आयोजकों एवं गणमान्य व्यक्तियों से संवाद करते हुए सी ओ ने कहा कि यह पर्व आस्था का पर्व है और इसे सद्भावना पूर्वक मनाया जाए और अगर कोई अराजक तत्व अराजकता फैलता है तो इसकी सूचना पुलिस को दें और पुलिस अराजकता फैलाने वाले व्यक्ति पर सख्त कार्यवाही अमल में लाएगी और डी जे पर आपत्ति जनक गाना नहीं बजने चाहिए और मूर्ति विसर्जन के दौरान ट्रैक्टरों से गुलाल नहीं उड़ाया जाएगा क्योंकि यह गुलाल अगर किसी की आंख में चला गया या किसी को परेशानी हुई तो शिकायत मिलने पर आयोजक के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज किया जाएगा उन्होंने यह कहा कि पंडालों में लोहे के पाइप व आरती के समय थर्माकोल का यूज नही होना चाहिए और बिजली के तार खुला नहीं होने चाहिए वही जो भी पंडाल सजाया जाएगा वह सड़क छोड़कर सजाया जाएगा जिससे यातायात बाधित न हो और पुलिस प्रशासन द्वारा जिसका जो नंबर है वह अपने नंबर से मूर्ति लेकर चलेगा जिसमें बजने वाले डीजे का आकर ज्यादा ऊंचा नहीं होना चाहिए और साउंड कम आवाज में ही बजे ऐसी तमाम हिदयातुन का दिशा निर्देश शिव द्वारा आयोजकों को दिया गया वहीं पूर्व सभासद अनिल पटेरिया ने अपना सुझाव रखते हुए कहा कि उत्सव के दौरान जानवर खुले में नहीं घूमना चाहिए और साफ सफाई बिजली आदि की व्यवस्था सुचारू रूप से रहना चाहिए इस दौरान प्रभारी निरीक्षक अजीत कुमार वरिष्ठ उप निरीक्षक विमलेश कुमार उपनिरीक्षक अशोक कुमार नगर पालिका से री सुनील कुमार सहित तमाम आयोजक व गणमान्य लोग मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






