न्यायालय में तारीख करने पहुंचे व्यक्ति का सामान हुआ लापता

Sep 15, 2025 - 19:10
 0  77
न्यायालय में तारीख करने पहुंचे व्यक्ति का सामान हुआ लापता

कोंच (जालौन) कोतवाली के मुहल्ला मालवीय नगर निवासी रहमान खान पुत्र सुलेमान खान ने दिन सोमवार को कोतवाली में एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि दिनांक 15 सितम्बर 2025 को समय करीब 10.15 बजे सुबह न्यायालय जूडिशियल मजिस्ट्रेट कोंच में अपने मुकद्दमें की तारीख पर पेश होने साइकिल जा रहा था और पॉवर हाउस तहसील के पास पहुंचा तो मेरा कत्थई कलर का थैला कहीं गिर गया जिसमें मेरे मुकद्दमें से सम्बंधित दस्ताबेज रखे थे जिनमें मेरा आधार कार्ड खतौनी वसीयतनामा जो मेरी पत्नी माजदा बेगम ने मेरे नाम किया था बहुत खोजबीन की मगर थैला कहीं नहीं मिला रहमान खान ने पुलिस से रिपोर्ट दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की मांग की है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow