मुख्य अभियंता के निर्देशन में चला बिधुत चैकिंग व बशूली अभियान
कदौरा/जालौन नगर क्षेत्र व ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंडौरा में मुख्य अभियंता पी के सिंह के निर्देशन में विधुत विभाग की टीम ने आज बृहद चैकिंग व बशूली अभियान चलाया जिसमे टीम को देख कर लोग इधर उधर भागने लगे तथा कई घरों व दुकानों के शटर भी गिर गए पंडौरा में 172 कनेक्सन है जिसमे एक लाख तक के 50 बकाए दार है जिनके घरों में बकायेदारी के कई नोटिस पहले भेजे जा चुके है लेकिन अभी विधुत बिल को जमा नही किया गया जिसके लेकर विधुत विभाग ने आज गांव में छापा मारकर सभी बकायेदारों के कनेक्सन काट दिए और चेतावनी देते हुए उनको विधुत बिल जल्द अदायगी करने के निर्देश दिए गए और कड़ी कानूनी कार्यवाही करने के लिए चेतावनी भी दी गई यही हाल कस्बे के भी है जिसमे 26 सौ कनेक्सन है और 6 सौ से अधिक बकायेदार है उनके भी कनेक्सन काट कर जल्द बिल जमा करने के निर्देश दिए गए और बिल जमा न करने की सूरत पर कड़ी कानूनी करने की चेतावनी दी
गई इस मौके पर एस डी ओ राजेश पटेल ने जानकारी देते हुये बताया कि चैकिंग के दौरान तत्काल प्रभाव से 42 कनेक्सन काटे गए और 28 बकायेदारों ने 1 लाख 50 हजार रुपये की राजस्व बसूली भी की गई है उन्होंने आगे बताया कि अधिकारियो के निर्देशन में ये अभियान आगे भी जारी रहेगा और बड़े बकायेदारों पर जमा न करने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी
इस दौरान,अधीक्षण अभियंता अंजनी आर के यादव,महेंद्र भारती अधिशाषी अभियंता,एस डी ओ राजेश पटेल,जेई देवेंद्र नाथ बाजपेई,कलीम खान,सानू खान रवि,यासीन शाह,सगीर कुरैसी आदि मौजूद रहे
What's Your Reaction?