युवती को बहला फुसलाकर कर भगाने में नामजद पड़ोसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी/जालौन स्थानीय नगर के मोहल्ला राम चबूतरा नई बस्ती में रहने वाली युवती के गायब होने पर पीड़ित मां के द्वारा नाम के आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
उक्त प्रकरण को लेकर राम चबूतरा नई बस्ती निवासी वादिया ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है कि प्रार्थिनी की 21 वर्ष की पुत्री सरकारी अस्पताल कालपी के सामने स्थित मेडिकल स्टोर में सुबह 10:00 बजे से 3:00 बजे तक काम करती थी। दिनांक 20-06- 2025 को घर से 11:00 बजे काम करने के लिए निकली थी। लेकिन मेडिकल स्टोर नहीं पहुंची। प्रार्थनी ने अपनी पुत्री की खोजबीन करने लगी। लेकिन कोई पता नहीं चला। प्रारथिनी के मोहल्ले का आरोपी जमाल पुत्र अज्ञात निवासी मोहल्ला राम चबूतरा नई बस्ती की धमकी देता रहा है मेरा पुत्र दो-तीन दिन से तुम्हारी वजह से गायब है। मेरी पुत्री को आरोपी राजा पुत्र जमीन बहला फुसलाकर भगा ले गया है। पुलिस ने वादिनी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस प्रकरण की विवेचना टरनंनगंज चौकी इंचार्ज सुरेश चंद्र के द्वारा शुरू कर दी गई है।
What's Your Reaction?






