ऑनलाइन आवेदन से अभी भी बढ़ सकते है मतदाताओं के नाम
अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी(जालौन) मतदाता पंजीकरण केंद्र कालपी तहसील (बीआरसी) प्रभारी शशांक कुमार ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की गाइडलाइंस के अनुसार मतदाताओं के नाम निर्वाचन नामावली में बढ़ाने की ऑनलाइन प्रक्रिया चल रही हैं। उन्होंने बताया कि जिन लोगों के नाम मतदाता सूची में नही है। उन लोगों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन के उपरांत नए मतदाताओं का नाम निर्वाचन नामावली में शामिल हो जाएगा। यह प्रक्रिया फिलहाल 30 अप्रैल तक चल रही हैं। इसी प्रकार 85 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग मतदाताओं तथा 40 प्रतिशत से अधिक के विकलांग मतदाताओं को पेपर बैलेट से मतदान करने की सुविधा प्रदान करने के लिए 30 अप्रैल तक बूथ स्तर के सुपर वाईजरो तथा बीएलओ के द्वारा 12 (घ) प्रपत्र आवेदन भरे जा रहे हैं।
What's Your Reaction?