विकसित संकल्प यात्रा मोदी की गारंटी वाहन के माध्यम से योजाओ की दी जा रही जानकारी
जिला संवाददाता
अमित गुप्ता
कालपी (जालौन) भारत विकसित संकल्प यात्रा महेवा विकास खंड के ग्राम पंचायत कीरतपुर के मजरा शेखपुर बुल्दा महर्षि वेदव्यास मंदिर प्रांगण में आयोजित की गई जिसमे सर्व प्रथम महर्षि वेदव्यास भगवान में माल्यार्पण एवं दीप प्रचुलित कर संपन किया गया वही मुख्य अथिति माननीय अरविंद कुमार सिंह आदि का बुक एवं माला पहनाकर ग्राम प्रधान पवन दीप निषाद ने स्वागत किया।
मुख्य अतिथि जल शक्ति मंत्री माननीय स्वतंत्रदेव सिंह के प्रतिनिधि अरविंद सिंह चौहान ने जनसमूह को संबोधित करते हुए प्रत्येक गांव में ‘मोदी की गारंटी’ वाहन पहुंच रहे है जो पक्का मकान, नल जल कनेक्शन, शौचालय, निःशुल्क इलाज, निःशुल्क राशन, गैस कनेक्शन, बिजली कनेक्शन, बैंक खाता खुलवाने, पीएम किसान सम्मान निधि, पीएम फसल बीमा योजना, पीएम स्वनिधि योजना और प्रधानमंत्री स्वामित्व संपत्ति कार्ड के तहत मिलने वाले लाभ आदि का के बारे में विस्तृत ग्रामीणों को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि देश भर के गांवों में करोड़ों परिवारों को किसी सरकारी कार्यालय के बार-बार चक्कर लगाए बिना सरकार की किसी न किसी योजना का लाभ मिला है। उन्होंने रेखांकित किया कि सरकार ने लाभार्थियों की पहचान की और फिर उन तक लाभ पहुंचाने के लिए कदम उठाए। उन्होंने कहा, “इसलिए लोग कहते हैं, मोदी की गारंटी का मतलब पूरी होने की गारंटी है।”
भाजपा नेता डा नवाब सिंह जादौन ने भी आपने विचार रखते हुए कहा कि कोई भी परिवार सरकारी लाभ से वंचित नहीं रहेगा। अंत में विभिन्न विभाग से लाभ्यावित लोगो को मुख्य अथिति द्वारा प्रमाण पत्र वितरण किए गए। इस मौके पर ग्राम प्रधान पवन दीप निषाद, जेई आर इ इस महेंद्र कुमार, सचिव दिलीप कुमार पटेल, सचिव जितेंद्र कुमार, बुंदेली सेना के सयोजक आश्रय सिंह उर्फ गफ्पू औंता, उमाशंकर पूर्व प्रधान, रामजी कुशवाहा, संजय सिंह, आनंद कुमार कुशवाहा पंचायत सहायक पंकज देवी, पंचायत मित्र गंगा प्रसाद, पंचायत मित्र उमेश कुशवाहा, टी ए राम गोपाल निरंजन, आगनवाड़ी स्नेहलता, कृषि विभाग धर्मेंद्र कुमार, डा बबलू राजू गोरा सहित अधिकांश ग्रामीण मौजूद रहे।
इनसेट
ड्रोन उड़ाकर किसानों को खाद छिड़काव कर दिखाया
विकसित भारत यात्रा में कृषि विभाग से आए संबंधित कर्मचारियों ने ड्रोन के माध्यम से यूरिया खाद का छिड़काव करके दिखाया गया जो मात्र 15 मिनट में एक एकड़ खेती फसल में छिड़काव हो जाता है जिसकी ग्रामीणों द्वारा सराहना की गई।
What's Your Reaction?