सदर विधायक ने आंगनवाड़ी केंद्रों का किया आकस्मिक निरीक्षण
ब्यूरो के के श्रीवास्तव जालौन
उरई (जालौन) मा0 सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने बाल विकास परियोजना उरई शहर में अपने गोद लिये 03 आंगनबाड़ी केन्द्रों का भ्रमण/निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकत्री सुनीता वर्मा केन्द्र इन्द्रानगर वार्ड-11, आंगनबाड़ी कार्यकत्री सीमा देवी केन्द्र न्यू पटेल नगर वार्ड-16 एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री अनीता गोयल केन्द्र सुशील नगर वार्ड-17 मौके पर उपस्थित मिली।
सदर विधायक द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रों की स्थिति संतोषजनक पाये जाने पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की सराहना की गयी तथा मौके पर उपस्थित लाभार्थियों से आंगनबाड़ी केन्द्र से मिलने वाले अनुपूरक पुष्टाहार (ड्राई राशन) की जानकारी ली गयी व लाभार्थियों द्वारा बताया गया कि प्रत्येक माह ड्राई राशन मिलता है। साथ ही केन्द्रों पर उपलब्ध पुष्टाहार वितरण पंजिका का सत्यापन किया गया।
उक्त आंगनबाड़ी केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान इफ्तेखार अहमद जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा वर्तमान में चल रहे सम्भव अभियान के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी देते हुये आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को केन्द्र पर पंजीकृत गम्भीर कुपोषित बच्चों की स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से चिकित्सीय जांच कराकर एन0आर0सी0 में भर्ती कराने के निर्देश दिये गये, जिससे बच्चों को सुपोषित किया जा सके। इस मौके पर विमलेश आर्या, बाल विकास परियोजना अधिकारी (उरई शहर), कमलेश स्वर्णकार, मुख्य सेविका एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री अफसर जहां एवं गौरा देवी उपस्थित रही है।
What's Your Reaction?