शादी का झांसा देकर आर्थिक व शारीरिक शोषण का लगाया आरोप

Jul 16, 2025 - 18:29
 0  387
शादी का झांसा देकर आर्थिक व शारीरिक शोषण का लगाया आरोप

कोंच (जालौन) थाना कैलिया के ग्राम कूँडा में पेयजल योजना के तहत ग्राम कुलाड़ी जिला शिवनी मध्य प्रदेश निवासी विजय सिंह राकेश सिविल इंजीनियर था जिसकी मुलाकात इंट्राग्राम एप के माध्यम से सितम्बर 2024 में ग्राम कूँडा निवासिनी एक युवती से हुई जिसे वह शादी की झांसा देकर प्यार के झूठे जाल में फंसाकर युवती का शारीरिक शोषण करने लगा घटना दिनांक 6 जुलाई 2025 की है जब उक्त ने युवती को शादी की बात कहते हुए उरई बुलाया तो युवती रुपये व जेबर लेकर उक्त के पास पहुंच गयी और वहां से वायरेड्डी पल्ली चित्तूर आंध्र प्रदेश चली गई जहां पर उक्त ने अपने साथ रखते हुए शारीरिक सम्बन्ध बनाता रहा और जब युवती ने शादी के लिए कहा तो उक्त उसके साथ मारपीट करने लगा तब युवती ने अपने घरवालों को सूचना दी तब पिता ने कैलिया पुलिस को सूचना दी जिस पर 13 जुलाई 2024 को उक्त के मामा मामी को पुलिस पकड़कर थाना कैलिया ले आयी लेकिन रिश्वत लेकर उक्त लोगों को छोड़ दिया और युवती के परिवारीजनों को जेल में डालने की धमकी दी गयी जिस पर युवती पुलिस क्षेत्राधिकारी के पास दिन बुधवार को शिकायती पत्र लेकर पहुंची है लेकिन युवती द्वारा पूर्व में भी अन्यत्र शिकायतें की गईं है जिनपर पुलिस जांच कर रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow