पचीपुरा खुर्द निवासियों ने प्रधान के खिलाफ खोला मोर्चा,एम डी एम में गड़बड़ी का लगाया आरोप

कोंच (जालौन) बिकास खण्ड नदीगांव के ग्राम पंचायत पचीपुरा खुर्द इस समय सुर्खियों में है क्योंकि ग्रामीणों द्वारा प्रधान के ऊपर लगातार आरोप लगाए जा रहे हैं और अधिकारी प्रार्थना पत्रों पर सुनवाई के लिए स्थलीय निरीक्षण क्यों नहीं कर।रहे हैं जिससे आरोप व प्रत्यारोप का सिलसिला बंद हो सके।
दिन बुधवार को पुनः एकबार ग्रमीणों ने पचीपुरा खुर्द प्रधान पर लापरवाही करते हुए भ्र्ष्टाचार को मौन स्वीकृति किये जाने का आरोप लगाया है क्योंकि ग्राम में स्थित कम्पोजिट विद्यालय में बच्चियों को बाथरूम करने जाने के लिए टूटे हुए शौचालय में जाना पड़ता है जहां पर बच्चों के सामने ही बच्चियों को बाथरूम करना पड़ता है और पानी की भी टोटियां टूटी पड़ी हैं वहीं मध्यान्ह भोजन में बच्चों को निर्धारित मीनू के अनुसार भोजन नहीं मिलता है और खाने में एक रोटी के अलावा दूसरी रोटी नहीं मिलती है जब इसकी शिकायत अविभाबकों ने ग्राम प्रधान से की तो उसने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया जिस पर बच्चियों ने उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह को दिन बुधवार को शिकायती पत्र देते हुए कार्यवाही की मांग की है इस दौरान किंजल अनामिका सोबिया दीक्षा राधिका नेहा सहित अविभाबक मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






