पुत्र ने पिता की हत्या का आरोप पूर्व विधायक एवं विधायक पुत्र पर लगाया

Aug 10, 2025 - 18:41
 0  767
पुत्र ने पिता की हत्या का आरोप पूर्व विधायक एवं विधायक पुत्र पर लगाया

कोंच (जालौन) कोतवाली क्षेत्र के ग्राम घमूरी निवासी नितिन कुमार पुत्र जितेंद्र ने दिन रबिवार को कोतवाली में एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि मेरे पिता जितेंद्र कुमार का दिनांक 9 अगस्त 2025 को राम प्रसाद पूर्व विधायक अमन सिंह उर्फ निक्की पुत्र अजय सिंह उर्फ पंकज अमित पुत्र नामालूम राजा पुत्र अजय सिंह उर्फ पंकज अजय सिंह उर्फ पंकज पुत्र राम प्रसाद निवासीगण मुहल्ला जवाहर नगर बस स्टैंड के पास व अन्य अज्ञात लोगों द्वारा हत्या कर दी गयी है मेरे पिता के शव को किसी अज्ञात कार मालिक के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य पर छोड़ा गया और किसी अज्ञात व्यक्ति ने मेरे पिता के फोन नम्बर 812730 7843 से हम लोगों को फोन कर सूचना दी कि तुम्हारे पिता जी हॉस्पिटल में है आकर देख लो इस सूचना पर मै और मेरे परिजन हॉस्पिटल पहुंचे तो मेरे पिता को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया पिता की मृत्यु के बाद मैने व मेरे परिजनों ने अपने पिता की मोवायल की कॉल डिटेल चैक की तो पाया कि दिनांक 9 अगस्त 2025 समय 4.52 पी एम बजे मेरे पिता के फोन पर राम प्रसाद मोवायल नम्बर 9415754954 से कॉल आया जिसमें उनके द्वारा मेरे पिता के साथ गाली गलौच व अभद्र भाषा का प्रयोग किया जा रहा है एवं राम प्रसाद विधायक के पेट्रोल पम्प पर जो जालौन रोड पर स्थित है आने को कहा जा रहा है अमन सिंह उर्फ निक्की पुत्र अजय सिंह उर्फ पंकज का दिनांक 9 अगस्त 2025 का समय करीब 4.55 बजे पी एम पर कॉल आया इनके द्वारा भी मेरे पिता को फोन पर ही गाली गलौच व अभद्र भाषा में धमकी दी गयी एवं अमित मोवायल नम्बर 8874485129 दिनांक 9 अगस्त 2025 द्वारा विभिन्न समयों 4.25,4.29,431पी एम पर वार्ता की एवं मेरे पिता से गाली गलौच कर पेट्रोल पम्प पर आने को बोला गया और इन सभी ने मिलकर षणयंत्र के तहत मेरे पिता को एकान्त में बुलाकर उनकी हत्या कर दी है नितिन ने पुलिस से रिपोर्ट दर्ज कर मेरे पिता की हत्या करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही किये जाने की मांग की है जिस पर पुलिस मामले का संज्ञान लेते हुए मामले की जांच में जुट गई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow