वीर शिरोमणि राष्ट्रवीर दुर्गादास की जयंती पर भव्य शोभायात्रा निकाली गयी

Aug 13, 2025 - 18:18
 0  49
वीर शिरोमणि राष्ट्रवीर दुर्गादास की जयंती पर भव्य शोभायात्रा निकाली गयी

कोंच (जालौन) नगर में दिन बुधवार को वीर शिरोमणि राष्ट्रवीर दुर्गादास जी की जयंती धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाई गई इस अवसर पर नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिसमें स्थानीय लोगों के साथ-साथ सैकड़ों महिलाओं ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया यात्रा में सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल साथ चल रहा था जबकि चौराहों और प्रमुख स्थानों पर अतिरिक्त फोर्स तैनात रही।

शोभायात्रा की शुरुआत नगर के चंद कुआं स्थित अवध बिहारी लाल जी मंदिर से हुई जो विभिन्न मार्गों से होते हुए नगर के कई इलाकों से गुजरी यात्रा के दौरान नगरवासियों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया शोभायात्रा में विभिन्न प्रकार की आकर्षक झांकियां सजाई गईं जो ऐतिहासिक और सांस्कृतिक झलक पेश कर रही थीं इन झांकियों ने नगरवासियों और बच्चों का खासा ध्यान खींचा।

इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष प्रदीप कुमार गुप्ता भा ज पा नगर अध्य्क्ष अंजू अग्रवाल कार्यक्रम संयोजक सौरभ सेठ पूर्व जिलाध्यक्ष तैलिक महासंघ अनूप राठौर समिति नगर अध्यक्ष रोहित राठौर मंत्री धर्मेंद्र राठौर अधिवक्ता इंद्रजीत राठौर पत्रकार राम मोहन राठौर मुकेश राठौर मनोज राठौर दुर्गा प्रसाद राठौर राजेश साहू दिलीप राठौर अमित मोदी पवन राठौर वीरेंद्र राठौर सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे। वहीं शिवसिंह कुशवाहा, ब्रजेन्द्र कुशवाहा और अनिल कपूर ने भी कार्यक्रम में सहभागिता निभाई।

शोभायात्रा के दौरान ढोल-नगाड़ों, डीजे और जयघोष के साथ वातावरण देशभक्ति और वीरता के रंग में रंगा रहा। महिलाएं तिरंगे और धार्मिक झंडे हाथों में लेकर चल रही थीं, जबकि बच्चे पारंपरिक वेशभूषा में नजर 

आये कार्यक्रम आयोजकों ने बताया कि वीर शिरोमणि राष्ट्रवीर दुर्गादास का जीवन साहस, त्याग और पराक्रम का अद्भुत उदाहरण है। उनकी जयंती पर इस तरह के आयोजन नई पीढ़ी को उनके आदर्शों से परिचित कराने 

का माध्यम है पूरे आयोजन के दौरान नगर में उल्लास और श्रद्धा का माहौल रहा तथा सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow