24 वर्षीय युबक का संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव

कोंच (जालौन) थाना एट के अंतर्गत एक 24 भारती युवक का रेलवे क्रॉसिंग खंबा नंबर 166 के आगे ब्रिज वहां की ओर संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला जैसे ही राय हीरो ने शव को देखा तो इसकी सूचना थाना एट पुलिस को दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना एट के ग्राम बिरगुवां के पास रेलवे लाइन के खम्भा नम्बर 166 के पास एक 24 वर्षीय युवक का शव मिलने से हड़कम्प मच गया इसकी सूचना जैसे ही पुलिस को मिली तो घटना स्थल पर थान एट प्रभारी पंजक पांडेय एवं हल्का इंचार्ज नरेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ पहुंच गए और शव का परीक्षण कर कब्जे में लेकर पोष्ट मार्टम के लिए भेज दिया पुलिस की पूंछ तांछ के दौरान मृतक की शिनाख्त सर्वेश कुमार पुत्र राम शंकर यागिक निवासी ग्राम पिण्डारी के रूप में हुई है मृतक कुछ लोगों के साथ रात्रि में घूम रहा था वहीं लोगों ने बताया कि मृतक दो भाई थे जिसमें बड़े भाई की शादी हो चुकी है और मृतक के माता पिता मजदूरी करके अपना भरण पोषण करते हैं जैसे ही उक्त घटना की जानकारी परिवारीजनों व ग्रामीणों को हुई तो ग्राम मातम का माहौल छा गया और परिवारीजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
What's Your Reaction?






