अज्ञात वाहन की टक्कर से हुई मौत, परिजनों ने दी तहरीर

कोंच(जालौन) थाना नदीगांव के ग्राम परासनी निबासी हरनाथ पुत्र पूरन ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि मेरा पुत्र अपनी मोटर साइकिल यू पी 92 ए एल 2902 से पंचानन चौराहे के पास से गुजर रहा था तभी अज्ञात बाहन चालक ने मेरे पुत्र को पीछे से टक्कर मार दी जिससे मेरे पुत्र पवन कुमार की मृत्यु हो गयी हरनाथ की तहरीर पर पुलिस ने मुकद्दमा संख्या 191/23 धारा 279/337/338/304ए आई पी सी में मुकद्दमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
What's Your Reaction?






