मॉडल ग्राम के रूप में ग्राम पंचायत सामी हुई घोषित

कोंच (जालौन) स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज 2 की अंतर्गत दिन सोमवार को तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत सामी में ओडीएफ मॉडल ग्राम घोषित किए जाने विषयक ग्राम सभा की बैठक का आयोजन ग्राम प्रधान आनंद कुमार पचौरी व सचिव वसीम खान के उपस्थिति में आहुत की गई जिसमें समस्त जन मानस को अपने घर ग्राम एवं वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने के स्वय सतत् प्रयास करने एवं अन्य सभी को प्रेरित करने के लिए कहा गया बैठक के दौरान सचिव वसीम खान ने बताया कि ग्राम में बने सामुदायिक शौचालय आर आर सी सेंटर कचरा पार्क शोक पिट फिल्टर चैंबर तालाब आदि के कार्यों को सफलता पूर्वक पूर्ण कराया गया और उनका संचालन किया जा रहा है एवं ग्राम में प्रतिदिन डोर टू डोर कचरे को एकत्र करते हुए आर आर सी सेंटर में निस्तारण किया जा रहा है और ग्राम में स्वच्छता अभियान चलाते हुए लगातार ग्राम को स्वच्छ रखा जा रहा है अतः इन मानकों को पूरा करने पर ग्राम सामी को मॉडल ग्राम के रूप में घोषित किया जाता है इसके उपरांत ग्राम प्रधान व सचिव ने ग्राम में संचालित गौशाला में पहुंचकर वहां पर 286679 सफाई की व्यवस्था देखी और पशुओं के पीने के पानी को भी देखा निरीक्षण के दौरान सब कुछ ठीक ठाक मिला।
What's Your Reaction?






