जल निकासी न होने पर कैसे होगी खेतों की बुबाई, एस डी एम से लगाई मदद की गुहार

कोंच (जालौन) तहसील क्षेत्र के मौजा पचीपुरा कला व गुरावती के किसानों ने दिन शनिवार को उप जिलाधिकारी ज्योति सिंह को एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि हमारे ग्राम पंचायत पचीपुरा कला निवासी शिवराम पुत्र रघुनाथ सिंह जिनका खेत छानी रोड पर स्थित है वहां पर दो पुलिया बनाई गई हैं लेकिन उक्त लगभग 100 एकड़ जमीन का पानी नहीं निकलने दे रहा है जिसके कारण खेतों में बुवाई नहीं हो पा रही है और जब उनसे पानी निकासी के बाबत बात करते हैं तो लड़ाई झगड़ा पर आमादा हो जाता है पिछले वर्ष भी हमारी जमीन बगैर बुवाई पड़ी रही थी क्योंकि उक्त ने पिछले वर्ष भी पानी नहीं निकलने दिया था किसानों ने एसडीएम से पुलिस भेज कर जल निकासी कराए जाने की मांग की है इस दौरान राज किशोर राजा भैया लालजी सिंह संजीव कुमार उमाकांत कुशवाहा रामलला राजा भैया शारदा प्रसाद सहित तमाम ग्रामवासी व किसान मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






