कथक नृत्य की प्रस्तुति देख दर्शक हुए मंत्रमुग्ध

Sep 1, 2025 - 18:07
 0  36
कथक नृत्य की प्रस्तुति देख दर्शक हुए मंत्रमुग्ध

कोंच (जालौन) नगर के जाने माने व्यवसायी और समाजसेवी रहे स्वर्गीय ओमप्रकाश उदैनिया की पुण्य स्मृति में गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी नृसिंह मंदिर में राम, कृष्ण और शिव कथा का आयोजन बीती देर रात किया गया। बरेली से आये कथक कलाकार अयोध्या शरण मिश्र ने नृत्य और गायन के तालमेल की बेहद खूबसूरत जुगलबंदी की उन्होंने भक्त और भगवान जे प्रेम संबंधो को राम व हनुमान के माध्यम से दर्शाने का प्रयास किया भगवान राम व कृष्ण लीलाओं का बहुत ही सुंदर चित्रण किया उन्होंने शिव शक्ति को लेकर भी भजन सुनाए

कथाओं की रोचकता इसलिए और भी बढी कि कलाकार अयोध्या शरण मिश्र ने कथक नृत्य पर अपनी भाव भंगिमाओं के द्वारा अनूठी प्रस्तुति दी। देर रात 10 बजे से एक बजे तक चले इस कार्यक्रम में नृत्य के माध्यम से राम कृष्ण व शिव के चरित्र चित्रण के साथ साथ अयोध्या दर्शन भी कराया गया। कथक की धुन पर अनेक मुद्राओ में मोहक नृत्य किया गया जिसे देख दर्शक भाव भीवर हो गए इस आयोजन को डॉ दिनेश उदैनिया व उनकी पत्नी अमीता उदैनिया प्रति वर्ष कराते हैं 

गल्ला व्यापारी ओमप्रकाश उदैनिया की स्मृति में डॉ दिनेश उदैनिया द्वारा आयोजित दो दिवसीय कत्थक पर राम कृष्ण व शिव कथा में दूसरे दिन नरसिंह मन्दिर में 56 भोग व फूल बंगला सजाया गया इस मौके पर मनोज नगाइच,डॉ0 प्रदीप गर्ग, वीरेन्द्र बहरे, प्रोफेसर वीरेन्द्रसिंह, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष बलराम तिवारी वैदेही शरण सहित लोग उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow