एस डी एम ने बी डी ओ संग गौशालाओं का किया निरीक्षण
कोंच (जालौन) सर्द मौसम के दस्तक देते ही प्रशासनिक अधिकारी भी गौशालाओं की व्यबस्था के लिए हकीकत परखने हेतु धरातल पर पहुंच गए है और जो भी कमियां मिलती हैं उन्हें तत्काल दुरुस्त कराए जाने के निर्देश दिए जा रहे हैं इसी क्रम में बीती रात्रि उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह व खण्ड बिकास अधिकारी सर्वेश कुमार रवि से ग्राम नरी व ग्राम पंचायत पहाडग़ांव स्थित गौशालाओं का औचक निरीक्षण किया जहां पर गौवंशजों के पीने के पानी भूसा और साफ सफाई व्यबस्था को बारीकी से देखा और अलाव का भी निरीक्षण किया वहीं केयर टेकरों को निर्देश देते हुए कहा कि त्रिपाल ठीक से बंधा होना चाहिए जिससे ठंडी हवा गौवंशजों को न लगे और अलाव ठीक से जलना चाहिए निरीक्षण के दौरान गौशालाओं में व्यबस्थाएँ ठीक पायीं गयी वहीं खण्ड बिकास अधिकारी ने बिकास खण्ड के ग्राम पंचायत बिलायां स्थित आस्थाई गोआश्रय का निरीक्षण किया जिसमें ग्राम प्रधान को गौशालाओं की व्यबस्थाओं को चुस्त दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।
What's Your Reaction?