कक्षा 9 का छात्र हुआ लापता पुलिस ने की गुमसुदगी दर्ज

कोंच (जालौन) घटना दिनांक 30 अगस्त 2025 समय करीब6:00 की है जब 14 वर्षीय गौतम पुत्र बलबीर सिंह जो कक्षा 9 में पड़ता है बिना बताए घर से निकलकर कहीं चला गया है परिजनों के काफी खोजबीन के बाद भी उसका कोई पता नहीं चल सका क्योंकि उसके पास मोबाइल फोन भी नहीं है जिस पर बलवीर सिंह वर्मा पुत्र स्वर्गीय मथुरा प्रसाद निवासी ग्राम तारपुर हाल निवास सिंह वाहिनी मंदिर के पास मोहल्ला गांधीनगर कोच ने पुलिस को गुमसुदगी दर्ज किए जाने के लिए पत्र दिया तब पुलिस ने मुकद्दमा संख्या 0189/25 धारा 137(2) बी एन एस में दर्ज गुमसुदा की तलाश शुरू कर दी है।
What's Your Reaction?






