मनरेगा योजना के तहत ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों का हुआ लोकार्पण

Jan 7, 2025 - 17:22
 0  127
मनरेगा योजना के तहत ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों का हुआ लोकार्पण

कोंच (जालौन) भारतीय जनता पार्टी की सरकार के विकास कार्यों को ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाने के उद्देश्य से मनरेगा योजना के तहत किए गए विभिन्न निर्माण कार्यों का दिन मंगलवार को नदीगांव रोड स्थित बिकास खण्ड कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के तहत सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा क्षेत्रीय विधायक मूल चन्द्र निरंजन ने लोकार्पण किया एवं ब्लॉक प्रमुख रानी देवी विनोद कुमार ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि शतेन्द्र कुमार निरंजन शीलू खंड विकास अधिकारी सर्वेश कुमार रवि एडीओ पंचायत देवेंद्र कुमार और प्रधान संघ अध्यक्ष मंचस्थ रहे इस अवसर पर सदर विधायक ने बोलते हुए कहा कि“भारतीय जनता पार्टी की सरकार का सपना था कि ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों को साकार किया जाए इस योजना के माध्यम से गांवों में कार्यों को पूरा किया गया है वहीं ग्राम प्रधानों ने अपनी पूरी मेहनत से इन कार्यों को पूरा किया है और सरकार की योजनाओं का लाभ ग्रामीणों तक पहुंचाया है जो कार्य गांव में जरूरी थे, उन्हें प्राथमिकता से पूरा किया गया है इसी कड़ी में क्षेत्रीय बिधायक मूलचन्द्र निरंजन ने कहा कि“डबल इंजन की सरकार ने देश और राज्य में अभूतपूर्व विकास किया है गांवों में प्रधानों के सहयोग से कई योजनाओं को जमीन पर उतारा गया है वहीं स्वास्थ्य, शिक्षा और सड़कों के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण कार्य किए गए हैं और कोंच, उरई, जालौन, कैलिया की ओर जाने वाला रोड का निर्माण करवा दिया गया है इसके अलावा, बाईपास और कोंच एट रोड का भी निर्माण किया गया है सरकार निरंतर विकास कर रही है और सभी प्रधान अपनी जिम्मेदारी से काम कर रहे हैं प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कोई भी ग्रामीण आवास से वंचित न रहे, इस पर काम हो रहा है वहीं बुजुर्गों को पेंशन भी दी जा रही है।”

इस दौरान सचिव बसीम खान, पूनम राजपूत, पवन सिंह, हर्षित गुप्ता, शिवकरन निरंजन और भानु मौजूद रहे कार्यक्रम में 16 विकास कार्यों का लोकार्पण हुआ जिनमें से 8 कार्य गौरी शंकर वर्मा और 8 कार्य विधायक मूलचन्द्र निरंजन की देखरेख में पूर्ण किए गए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow