झमाझम बारिश से सड़कों पर पसरा सन्नाटा,मौसम हुआ सुहावना

Sep 30, 2025 - 18:24
 0  45
झमाझम बारिश से सड़कों पर पसरा सन्नाटा,मौसम हुआ सुहावना

 कालपी जालौन कई दिनों की गर्मी के बाद मंगलवार की दोपहर को कालपी में आकाशीय बिजली की कड़कड़ाहट के साथ झमाझम बरसात जमकर हो गई। फलस्वरूप बाजारों तथा सड़कों में सन्नाटा छा गया। 

उल्लेखनीय हो कि पिछले सप्ताह से कालपी में उमस भरी गर्मी से नागरिक परेशान थे। मंगलवार को काफी देर तक बादलों की कड़कड़ाहट तथा आकाशीय बिजली की चमक दिखाई दी। दोपहर करीब 1:00 बजे से बरसात का सिलसिला शुरू हुआ। इसके बाद शाम तक झमाझम बारिश होती रही। झमाझम बारिश होने से मुख्य बाजार टरनंनगंज, खोवा मंडी,मूंगफली मंडी, सराफा मार्केट, गल्ला मंडी,फुलपावर चौराहे आदि स्थानों में सड़के सूनी हो गई।तथा ग्राहकों की चहलकदमी न होने से दुकानदार अपनी अपनी दुकानें में हाथ पे हाथ धरे बैठे रहे। इसी प्रकार तहसील कंपाउंड समेत सरकारी विभागों में भी सन्नाटे का आलम व्याप्त हो गया। कई घंटे की बारिश के बाद मौसम में बदलाव होने से ठंडक का आलम उत्पन्न हो गया। 

फोटो - झमाझम बारिश से नगर के मुख्य बाजार टरनंनगंज की सड़क

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow