स्थायी निषेधाज्ञा पर बने चबूतरे को हटवाए जाने को लेकर दिया पत्र

Oct 1, 2025 - 19:54
 0  39
स्थायी निषेधाज्ञा पर बने चबूतरे को हटवाए जाने को लेकर दिया पत्र

कोंच (जालौन) कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भदेवरा निवासी भीमसेन पुत्र राम रतन ने पुलिस क्षेत्र अधिकारी परमेश्वर प्रसाद को एक शिकायती पत्र देते हुए बताया कि बृजमोहन पुत्र कुन्नाई निवासी ग्राम भदेवरा ने माननीय न्यायालय के मूल बाद संख्या 16/2024 वृज मोहन आदि बनाम भीमसेन न्यायालय सिविल जज जूनियर डिवीजन कोंच में विचाराधीन है जिसमें स्थायी निषेधाज्ञा है लेकिन बादीगण ने अवैध व गैर कानूनी रूप से प्रतिबादीगण के आगे चबूतरा बना लिया है और आम रास्ता में प्रधान से साँठ गांठ करके इंटर लॉकिंग करा रहा है और कार्य की सामग्री विवादित स्थान पर रखवा दी मना करने पर लड़ाई झगड़े पर आमादा है उक्त के सम्बन्ध में पहले भी प्रभारी निरीक्षक को पत्र दिया था लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई भीमसेन ने सी ओ से अवैध रूप से बने चबूतरे को हटवाते हुए इंटर लॉकिंग कार्य को बंद कराए जाने की मांग की है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow