प्रधान के खिलाफ मिली जांच पर बी डी ओ नहीं ले रहे संज्ञान

Aug 5, 2023 - 17:41
 0  115
प्रधान के खिलाफ मिली जांच पर बी डी ओ नहीं ले रहे संज्ञान

कोंच(जालौन) ग्राम अंडा में ग्राम प्रधान द्वारा लाखों रुपये की अनियमितता बरती गई जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने अपर जिलाधिकारी से की थी जिस पर उन्होंने बी डी ओ कोंच को जांच कर आख्या देने के लिए आदेशित किया था लेकिन आज तक बी डी ओ द्वारा किन कारणों के चलते ग्राम प्रधान के खिलाफ जांच नहीं की मामला ग्राम प्रधान सुनीता अहिरवार का है जिनके ऊपर निर्माण कार्यों के नाम पर करीब 20 लाख रुपये हड़पने का आरोप ग्राम सभा सदस्यों व सम्बन्धित व्यक्तियों मय शपथ पत्र के लगाया था जिस पर अपर जिलाधिकारी ने बी डी ओ कोंच को दिनांक 12 जुलाई 2023 को ग्राम प्रधान अंडा की जांच कर आख्या प्रस्तुत करने के लिए आदेशित किया था लेकिन 22 दिन व्यतीत हो जाने के बाबजूद भी बी डी ओ ने मौके पर जाकर जांच नहीं की जिससे प्रतीत होता है कि बी डी ओ जांच को दबाकर प्रधान को अनुचित लाभ पहुंचाने का काम कर रहे हैं उक्त के सम्बंध में ग्रामीणों ने दिन शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्रभारी अधिकारी को पुनः प्रार्थना पत्र देते हुए निश्चित समय सीमा के अंदर प्रधान के द्वारा कराए गए कार्यों की जांच कराए जाने की मांग की है इस दौरान चन्द्र प्रकाश महेंद्र कुमार राघवेंद्र पटेल भगवानदास बबलू देवकी नन्दन मंगल सिंह आमोद कुमार दीनबंधु कमलेश बाबू गजेंद्र सिंह सहित तमाम ग्रामीणजन मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow