रेड क्रॉस सोसाइटी ने कांशीराम कॉलोनी में लगाया स्वास्थ्य शिविर

Aug 10, 2023 - 18:00
 0  28
रेड क्रॉस सोसाइटी ने कांशीराम कॉलोनी में लगाया स्वास्थ्य शिविर

उरई दिनांक 10 अगस्त 2023 जिलाधिकारी चाँदनी सिंह ने भारतीय रेडक्रास सोसाइटी द्वारा मा0 कांशीराम कालोनी में चिकित्सा शिविर का फीता काटकर शुभारम्भ किया। जिलाधिकारी ने 05 टी0वी0 मरीज के परिजनों को पोषण किट वितरण की, उन्होने कहा कि टी0वी0 मरीजों को पोषक खाना व समय से उपचार कराना ही इसका बेहतर उपचार हैं। चिकित्सा शिविर में रोगियों की जांचकर उन्हे दवा व ईलाज मुहैया कराया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि निःशुल्क चिकित्सा शिविर के आयोजन का उद्देश्य है कि लोगो में स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना। उन्होने सभी को सभी को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कर कहा कि एक तरफ लोगो की दिनचर्या व्यस्त रहती है, दूसरी ओंर खान-पान और ग्लोबल वार्मिंग का दुष्प्रभाव भी लोगो पर पड़ रहा हैं। उन्होने सभी को समय-समय पर अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराने और चिकित्सकों से परामर्श लेने हेतु प्रेरित किया।

निःशुल्क चिकित्सा शिविर में 650 मरीज आयुर्वेदिक, 220 मरीज होमोपैथिक व 270 मरीज ऐलोपैथिक, कुल 1140 मरीजों को निःशुल्क बी0पी0 और शुगर आदि जांच कर निःशुल्क दवाई दी गयी।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नरेंद्र देव शर्मा, नगर पालिका परिषद उरई अध्यक्ष प्रतिनिधि विजय चौधरी, रेडक्रास सोसाइटी से लक्ष्मणदास बवानी, सन्दीप गहोई, अलीम आदि सहित चिकित्सक मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow