ग्राम पंचायत पड़री का सोशल ऑडिट हुआ संपन्न

कोंच(जालौन) बिकास खण्ड के ग्राम सभा पड़री में दिन मंगलवार को सोशल ऑडिट का आयोजन किया गया जिसमें खुली बैठक करते हुए ग्रामीणजनों के समक्ष आवासों का सत्यापन और मनरेगा द्वारा कराए गए कार्यों का सत्यापन किया गया इस दौरान जल निगम से किरन शंकर यादव रामदास सचिव नरेंद्र कुमार ग्राम प्रधान सुरेंद्र कुमार जिला कोऑर्डिनेटर कुलदीप थापक पंचायत मित्र सुभाष पटेल पंचायत सहायक आदित्य पटेल टँकी ऑपरेटर सन्तोष कुमार वीरेंद्र कुमार अमित कुमार रामू पटेल रतन सिंह सादाव छोटे सिंह मनीष पटेल अतुल पटेल निखिल पटेल सहित तमाम ग्रामीणजन मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






