हापुड़़ की घटना के विरोध में वकीलों ने नारेबाजी करते हुए सौपा ज्ञापन
कालपी जालौन हापुड़ में अधिवक्ताओं के ऊपर बर्बरता पूर्वक तरीके से लाठी चार्ज करने की घटना को लेकर वकीलों में आक्रोश फूट पड़ा। लाठी चार्ज की घटना से नाराज स्थानीय वकीलों ने तहसील परिसर में जमकर नारेबाजी करते हुए उपजिलाधिकारी केके सिंह को ज्ञापन सौपकर कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग उठाई।
प्रदेश स्तरीय आवाहन पर कालपी के अधिवक्ताओं के द्वारा राजस्व न्यायालय तथा दीवानी न्यायालय में न्यायिक कार्यों व्रत रहकर हापुड़ की घटना पर नाराजगी जताते हुए दोपहर को बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जय किशोर कुलश्रेष्ठ अध्यक्षता में वकीलों के प्रतिनिधिमंडल ने उपजिलाधिकारी के.के सिंह को ज्ञापन सौंपकर अवगत कराया कि हापुड़ की घटना में पुलिस ने बहुत ही बर्बर तरीके से अंजाम दिया है। बेकसूर वकीलों को पुलिस ने लाठियां भांजकर घायल किया है, यह अमानवीय की घटना है। अधिवक्ताओं ने मांग उठाई के दोषी पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी सहित अन्य दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए। वरना अधिवक्ताओं के द्वारा आगे भी आंदोलन किया जाएगा।
इस मौके पर अमर सिंह निषाद, वरिष्ठ अधिवक्ता अपूर्व शरद श्रीवास्तव, रामकुमार तिवारी, रविंद्र श्रीवास्तव, गोलू श्रीवास्तव, इस्लाम अहमद, जयवीर सिंह यादव, दीपचंद सैनी आदि अधिवक्ता शामिल रहे। इससे पहले हापुड़ की घटना को लेकर वकीलों ने सरकार विरोधी जमकर नारेबाजी करके विरोध जताया।
फोटो- उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते अधिवक्ता
What's Your Reaction?