परमवीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद के वलिदान दिवस को मनाया गया
अमित गुप्ता
संवाददाता
उरई/जालौन आज पूर्व सैनिक वेलफेयर एसोसिएशन की टीम ने भारत और पाकिस्तान की 1965 की जंग के जांबाज हीरो परमवीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद के वलिदान दिवस को मनाया। वीर अब्दुल हमीद ने 10 सितंबर 1965 को पंजाब के खेमकरण सेक्टर में पाकिस्तान के टैंकों को तबाह कर आगे बढ़ने से रोक दिया था तथा लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त हुए थे । आज इस अवसर पर मौखरी ग्राम के प्राइमरी स्कूल में बच्चों के साथ एक आयोजन किया गया जिसमें में सेना के धर्मगुरु शत्रुघ्न सिंह के द्वारा योगाभ्यास का आयोजन किया गया तथा संगठन के बरिष्ठ उपाध्यक्ष उदयपाल सिंह ने सेना के महत्व को बताते हुए अपनी मातृभूमि की सेवा के लिए प्रेरित किया तथा उपाध्यक्ष रविंद्र सिंह राठौड़ ने बच्चों को सेना में जाने के लिए प्रेरित किया तथा कैप्टन अखिलेश नगायच ने परमवीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके बलिदान के बारे में बच्चों को बताया। इस मौके पर स्कूल की प्रधानाचार्या डॉ ममता रक्तकणिका के साथ स्कूल की अध्यापकाएं तथा पूर्व सैनिक हवलदार सुनील कुमार विश्वकर्मा, नायब सूबेदार राधेश्याम दोहरे, हवलदार सुनील सिंह गुर्जर, सिपाही दीपेश सिंह राजावत, हवलदार राघवेंद्र सिंह सेगर, हवलदार राजकुमार वर्मा, हवलदार जितेंद्र सरदार सिंह, सूबेदार अशोक कुमार,हवलदार जितेंद्र कुमार गुबरेले , हवलदार अमर सिंह हवलदार देवेंद्र सिंह यादव उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?