आर्म्स रेसलिंग पंजा कंपटीशन में नौजवानों ने ताकत का किया प्रदर्शन

Sep 4, 2023 - 18:39
 0  68
आर्म्स रेसलिंग पंजा कंपटीशन में नौजवानों ने ताकत का किया प्रदर्शन

अमित गुप्ता

संवाददाता

कालपी/जालौन कालपी खेलकूद की प्रतियोगिता से नौजवानों के शरीर फिट रहता है, मानसिक रूप से सुकून मिलता है इसलिए सभी लोगों को प्रतियोगिता में हिस्सेदारी लेना चाहिए यह उदगार नगर पालिका परिषद कालपी के अध्यक्ष अरविंद यादव ने व्यक्त किया।

 सोमवार को डॉ. भीमराव अंबेडकर छात्रावास के ग्राउंड में आयोजित आर्म्स रेसलिंग पंजा कंपटीशन प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए पालिकाध्यक्ष ने जमकर हौसला अफजाई की। उन्होंने बताया कि खेलकूद की प्रतियोगिताओं के लिए जो भी आवश्यकता होगी पालिका प्रशासन के द्वारा पूरा सहयोग प्रदान किया जाएगा। भारी भीड़भाड़ के बीच आयोजित प्रतियोगिता में 56 किलो वजन के कंपटीशन में प्रेमपाल शेखपुर गुढ़ा -किशन तिवारी पुखरायां के बीच प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया, जिसमें किशन तिवारी ने जीत हासिल की। आशीष कुमार किसान नगर कानपुर देहात तथा अभिषेक कुमार उरई के बीच प्रतियोगिता में आशीष कुमार ने जीत हासिल की। इसी क्रम में आसिफ पठान कागजीपुरा -अभिनय उरई के बीच आयोजित की गई जिसमें अभिनय ने विजय हासिल की। सौरभ कालपी -पीयूष अकबरपुर इटोरा के बीच प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें पीयूष कुमार ने जीत हासिल की। इसी प्रकार अरुण वर्मा उरई- रेहान राजेपुरा कालपी के बीच में रेहान ने जीत हासिल की। अभिषेक कुमार कानपुर- राजू आलमपुर के बीच प्रतियोगिता में राजू ने जीत हासिल की। आमिर उरई- यीशु कागजीपुरा के बीच प्रतियोगिता में आमिर ने जीत हासिल की। राहुल यादव कालपी- गौरव उरई के बीच प्रतियोगिता में गौरव ने जीत हासिल की। आशु पांडे उरई ने असगर अली अकबरपुर इटौरा को हराकर जीत हासिल की है। इस मौके पर विजय हासिल करने वाले युवकों को स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में निजाम सभासद, पप्पू सभासद, सलीम अंसारी, जितेंद्र सिंह, हिम्मत सिंह गौतम आदि के अलावा भारी संख्या में दर्शकों ने प्रतियोगिता में जमकर हौसला अफजाई की।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow