अधीक्षण अभियंता ने विद्युत सबस्टेशन व भगत सिंह नगर का किया औचक निरीक्षण
कोंच(जालौन) विद्युत आपूर्ति तथा राजस्व वसूली की हकीकत को देखने के लिए उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लखनऊ के अधीक्षण अभियंता मनीष द्विवेदी ने नगर के मुहल्ला पटेल नगर चंदकुआ स्थित विद्युत सब स्टेशन का औचक निरीक्षक किया इस दौरान उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शासन के द्वारा चलाई जा रही विभाग की लाभकारी योजनाओं के बारे में उपभोक्ताओं को जानकारी देकर जागरूक करें
दिन मंगलवार को शक्ति भवन लखनऊ से आये अधीक्षण अभियंता मनीष द्विवेदी ने चन्दकुआँ स्थित पावर हाउस पहुंचे जहां पर उन्होंने मेंटीनेंस का काम देखा तथा इंसुलेटर डिस केवल लाइनों के अलावा पावर ट्रांसफार्मरो का निरीक्षण किया इसके बाद मुहल्ला भगत सिंह नगर में उन्होंने औचक निरीक्षक किया उन्होंने विद्युत आपूर्ति की वास्तविकता का जायजा लिया निरीक्षण के दौरान मौके पर मौजूद उपखंड अधिकारी अनिरुद्ध मौर्य अवर अभियंता अंकित साहनी व अमन पांडेय को अधीक्षण अभियंता ने प्रधानमंत्री सोलर योजना के बारे में जानकारी देकर कहा कि इस योजना के बारे में ज्यादा से ज्यादा उपभोक्ताओं तक पहुँचे जिससे उपभोक्ता जागरूक होकर योजना का लाभ लें सकें उन्होंने यह भी कहा कि शासन की योजनाओं को उपभोक्ताओं तक पहुँचाने का कार्य अधिकारी व कर्मचारियों का है इस कार्य मे किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा उन्होंने भगत सिंह नगर निरीक्षण के दौरान डाली गई नयी वंच लाइन में लगे कनेक्शन वाले डिब्बो को खुला देख नाराजगी व्यक्त की ओर उन डिब्बो को प्लास्टिक सील से बंद करने के निर्देश दिए इस मौके पर एसडीओ अनिरुद्ध मौर्य जेई अंकित सहानी,अमन पांडेय मीटर रीडर पिंकेश शुक्ला रणवीर लाइन मैन बालेन्द्र प्रताप सिंह संदीप झा आदि सहित बिधुत कर्मी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?