भीषण शीत लहर की चपेट में आने से मृत्यु गोवंश का पंचनद राष्ट्रीय गौ सेवा संघ भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कराया जल प्रवाह
विशेष संवाददाता
पंचनद धाम औरैया। उत्तर भारत के साथ-साथ संपूर्ण प्रदेश जिस प्रकार से भीषण शीतलहर की चपेट में है जहां आम जनजीवन अस्त-व्यस्त होने के साथ-साथ जीव-जंतु, पशु पक्षियों पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है जिससे पक्षियों के साथ-साथ पशुओं की भी मृत्यु देखी जा रही है इसी के तहत आज पांच नदियों के पवित्र संगम पर स्थित ग्राम जुहीखा के यमुना नदी तट पर एक गोवंश की शीतलहर की चपेट में आ जाने से मृत्यु हो गई जिसका अंतिम संस्कार पंचनद राष्ट्रीय गौ सेवा संघ भारत के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह सेंगर ने ट्रैक्टर में अपने गांव के गौ सेवकों दिनेश सक्सेना, विश्वजीत बाल्मिक, गठिया बाल्मिक, प्रेमचंद निषाद आदि गौसेवकों की मदद से गांव के ही ट्रैक्टर मालिक भूपेंद्र सिंह लाला के ट्रैक्टर द्वारा यमुना नदी में जल समाधि दिलवाई गई वहीं श्री सेंगर ने सभी लोगों से अपील की की गौ रक्षा एवं गौ सेवा कर गौ संवर्धन एवं संरक्षण मिशन को मजबूती प्रदान करने में गौ सेवा कर अपना सहयोग प्रदान करें जिससे गाय माता को अति शीघ्र राष्ट्र माता घोषित करवाने में मदद मिल सके।
What's Your Reaction?