इस्लामिक साल के चेहल्लुम माह के बुधवार पर कर्मचारियों को किया सम्मानित
अमित गुप्ता
संवाददाता
उरई/ जालौन इस्लामिक साल के चेहल्लुम माह के बुधवार पर कर्मचारियों को सम्मानित किया इस दौरान कीमती गिफ्ट वितरण समाजसेवी युसूफ अंसारी एवं प्रोपराइटर यामीन अंसारी ने अपने प्रतिष्ठान रोशनी स्टील फर्नीचर उरई पर कियाकार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में रोशनी इलेक्ट्रॉनिक एंड फर्नीचर के यामीन अंसारी और यासीन अंसारी मौजूद रहे इस दौरान हाफिज शोएब अंसारी ने हजरत दाऊद अलैहिस्सलाम के नाम की फातिहा की और दुनिया भर के तमाम मजदूर और कार्य कर्मचारियों की तरक्की की दुआ की जिस तरह हिंदू धर्म विश्वकर्मा जयंती मनाते हैं। इस तरह मुस्लिम धर्म के लोग हजरत दाऊद अलैहिस्सलाम की फातिहा कर उनको याद करते हैं हजरत दाऊद अलैहिस्सलाम मैं लोहे को पिलाकर औजार बनाये।समाजसेवी युसूफ अंसारी रोशनी ग्रुप के संस्थापक की मौजूदगी में समर्थ कर्मचारियों को हर वर्ष की भांति वर्ष भी इस्लामिक साल के चेहल्लुम माह के बुधवार पर कीमती गिफ्ट और मिथुन देकर सम्मानित किया उक्त कार्यक्रम को संबोधित करते हुए युसूफ अंसारी ने कहाकि आज जब मजदूर और कर्मचारियों को कुछ लोग इन भावना से देखते हैं तब समाज से भी ईश्वर बंसरी हर साल अपने समस्त कर्मचारियों को सम्मानित करते आ रहे हैं यह एक बड़े गर्व की बात है और इसी के साथ समाज से भी युसूफ अंसारी ने बहुत जल्द एक और प्रतिष्ठान रोशनी किड्स कलेक्शन खोलने की घोषणा कीइस दौरान यामीन अंसारी ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि हमारे असली ताकत हमारी कर्मचारी हैं जो मेरे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है आज के दिन ही सम्मानित करने में फर्क महसूस हो रहा हैउन्होंने कहा कि उन्हें हम सम्मानित कर रहे हैं वह हमारे प्रतिष्ठान की नींव है जिनकी मेहनत और पसीने की दम पर हमारे व्यापार की हवेली कड़ी नजर आ रही है इस मौके पर प्रमुख रूप से मुन्ना अंसारी संजय सफीक तालिबसलीम अंसारी छोटू कृष्ण कुमार माता प्रसाद सहित पांच दर्जन से अधिक कर्मचारियों को सम्मानित किया गया
What's Your Reaction?