पीएसी सशस्त्र सुरक्षा बल 28-एफ का विदाई समारोह व पीएसी सशस्त्र सुरक्षा बल 28-ए का अभिनंदन किया

वीरेंद्र सिंह सेंगर
औरैया । जनपद की एक विचित्र पहल सेवा समिति रजि. औरैया द्वारा आज दिनांक 16 सितंबर 2023 दिन शनिवार को प्रातः 7 बजे देवकली धाम, स्थित पीएसी सुरक्षा शिविर के प्रभारी श्री गुलाब सिंह के नेतृत्व में सुरक्षा के दृष्टिकोण से 24 जवानों की टोली का विगत 6 अगस्त 2023 को देवकली धाम, औरैया आगमन में हुआ था, जवानों की टोली द्वारा देवकली मंदिर के आसपास क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था के साथ मंदिर में आए हुए श्रद्धालुओं को सहूलियत प्रदान की जाती हैं, आज दिनांक 16 सितंबर को उनकी टोली का स्थानांतरण देवकली धाम, औरैया से लखनऊ के लिए कर दिया गया, समाजसेवी संगठन विचित्र पहल के सदस्यों द्वारा देवकली धाम स्थित पीएसी शिविर पहुंचकर शिविर के प्रभारी श्री गुलाब सिंह का माल्यार्पण व स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मान पूर्वक उनकी विदाई की गई, जबकि आज दिनांक 16 सितंबर 2023 दिन रविवार को मथुरा नगरी से पीएसी सशस्त्र सुरक्षा बल 28-ए के प्रभारी श्री गजबीर सिंह के नेतृत्व में 22 जवानों ने देवकली धाम, औरैया की सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी संभाली, पीएसी सशस्त्र सुरक्षा बल की नई जवानों की टोली के प्रभारी श्री गजबीर सिंह का समिति के सदस्यों द्वारा स्वागत के उपरांत उनका माल्यार्पण कर अभिनंदन किया तथा मौजूद जवानों को फलों का वितरण किया गया, सुरक्षा शिविर में समिति के संस्थापक आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट ने बताया कि अपनी शपथ को जहन में रखते हुए अपना घरवार, परिवार छोड़कर व अपनी जान की परवाह न करते हुए देश के वीर सपूत हम लोगों की सुरक्षा व्यवस्था में लगे हुए हैं, उनके अभिनंदन के साथ उनकी खुशियां बांटना देश प्रेम की भावना के साथ निस्वार्थ रूप से कार्य करना एक सच्चे नागरिक की पहचान है, जबकि पर्यावरण प्रहरी मनीष पुरवार (हीरु) ने बताया कि देश की सुरक्षा में अपनी समर्पित भावना से कार्य कर रहे जवानों की सेवा व जनहित के कार्यों के माध्यम से जरूरतमंद लोगों की सेवा करने में समिति के सदस्यों को आभार आनंद की अनुभूति होती है, विदाई व अभिनंदन समारोह में प्रमुख रूप से आनन्द नाथ गुप्ता, देवेंद्र आर्य, मनीष पुरवार हीरु, सतीश पोरवाल आदि सदस्य मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






