साहब कोटेदार कम सामग्री देता है जब कोई बात कहते है तो गाली गलौच करता है
कोंच(जालौन) आज तहसील सभागार मे सम्पूर्ण समाधान दिवस पर एसडीएम अतुल कुमार को शिकायती पत्र देती हूई राम देवी पत्नी पप्पू निवासी ग्राम बिरगुवा खुर्द ने बताया है की उसके नाम से अंतोदय राशन कार्ड बना हुआ है गाँव कोटेदार सत्यनारायण के यहाँ पर लगा हुआ है कोटेदार सत्यनारायण उनका लड़का साकेत आये दिन राशन की सामग्री कम देता है और जब कोई कुछ कहता है तो वह बुरा व्यवहार करता है और गाली गलौच करता है समय से राशन सामग्री नही देता है प्रर्थिया दिनांक 14 सितम्बर को कोतेदार के यहाँ अपना राशन लेने गई थी तो कोटेदार ने गाली गलौच करते हूये कहा की हम पूरी सामग्री नही दे पायेंगे इसके बाद मेरा लड़का नरेंद्र कोटेदार के यहाँ गया तो कोटेदार के लड़के ने गाली गलौच देते हुए मारने को दोडे और कहा की ज्यादा दिमाग खराब हो गये तुम्हारे यहाँ से भाग जओ इतना ही नही धमकी दी की हम अपनी मशीन तोड़ देंगे और तुम्हारा नाम लिखा देंगे और तुम्हे फंसा देंगे यह लोग गाँव के कई राशन कार्ड धारको से भी गलत व्यवहार कर चुका है पीड़ित परेशान महिला ने एसडीएम अतुल कुमार से कड़ी कानूनी कार्यवाही की गुहार लगाई है
What's Your Reaction?