यह अभिनय की नहीं बल्कि आत्म- अभिव्यक्ति की कार्यशाला है - अंकुर

कोंच (जालौन) भारतीय जन नाट्य संघ (इप्टा) इकाई - कोंच द्वारा 25 वीं निशुल्क ग्रीष्मकालीन बाल एवं युवा रंगकर्मी नाट्य कार्यशाला का शुभारम्भ गाँधी नगर स्थित न्यू सिटी शाखा सूरज ज्ञान मॉर्डन पब्लिक स्कूल में हुआ। यह कार्यशाला 10 जून तक संचालित होगी।
कार्यशाला का शुभारम्भ इप्टा गीत बजा नगाड़ा शांति के साथ हुआ। कार्यशाला में मंचासीन सूरज ज्ञान एजुकेशन ग्रुप के प्रबंधक अंकुर यादव, इप्टा के प्रांतीय सचिव डॉ नईम बॉबी, इप्टा अध्यक्ष अनिल कुमार वैद, भारतेन्दु नाट्य अकादमी की एलयुमीनाई उभरती हुई अभिनेत्री स्नेहा कुमारी, इप्टा सचिव पारसमणि अग्रवाल आदि मंचस्थ रहे। कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए मंचासीन सूरज ज्ञान एजुकेशन ग्रुप के प्रबंधक अंकुर यादव ने कहा कि यह अभिनय की नहीं बल्कि आत्म- अभिव्यक्ति की कार्यशाला है।यहां बच्चों को मंच पर सिर्फ बोलना नहीं, खुद को पहचानना सिखाया जा रहा है। आज के दौर में जब बच्चों की आवाज़ अक्सर दबा दी जाती है, ऐसे मंच उन्हें उड़ान देते हैं।
प्रांतीय सचिव डॉ मुहम्मद नईम ने कहा कियह मंच केवल रंग सीखने का माध्यम नहीं, यह जीवन को रंगों से भरने की प्रक्रिया है। बच्चों के चेहरे पर जो चमक है, वह आने वाले समय में कोंच की सांस्कृतिक पहचान बनेगी।
इप्टा अध्यक्ष अनिल कुमार वैद ने कहा किहमारा उद्देश्य बच्चों को मंच के जरिए अपने भीतर छिपे आत्मविश्वास, संवेदना और सोच को बाहर लाने का मौका देना है। यह कार्यशाला बच्चों की कला यात्रा नहीं, उनके व्यक्तित्व निर्माण की दिशा है।”
क्राइम पेट्रोल, के डायरेक्टर संतोष आर मिश्रा ने प्रतिभागियों को अभिनय की बारीकीया बताई। इस अवसर पर साहना खान, यूनिस, कोमल सिंह, अंकुर राठौर, योगी आदि कार्यशाला के आयोजन में सक्रिय रूप से लगे रहे।
What's Your Reaction?






