विकासखंड बीकापुर में वितरित किया गया मुख्यमंत्री आवास स्वीकृत पत्र
मनोज तिवारी ब्यूरो प्रमुख अयोध्या
अयोध्या - विकास खण्ड बीकापुर सभागार में मंगलवार को समारोह पूर्वक कार्यक्रम का आयोजन करके मुख्यमंत्री आवास ग्रामीण योजना के 49 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरित किया गया। जिसमें 22 दिव्यांग लाभार्थी शामिल थे। मुख्यमंत्री आवास का स्वीकृत प्रमाण पत्र मिलने से लाभार्थियों के चेहरे खिल गए। खंड विकास अधिकारी रषेश गुप्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री आवास योजना के सभी लाभार्थियों के बैंक खातों में डिजिटल सिस्टम से मुख्यमंत्री आवास की पहली किस्त का पैसा स्थानांतरित की गई है। विकासखंड में आयोजित स्वीकृत प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी रशेष कुमार गुप्ता और ब्लॉक प्रमुख दिनेश कुमार वर्मा ने लाभार्थियों को प्रमाण पत्र सौंपते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा डिजिटल माध्यम से राशि स्थानांतरित करने की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भी लाभार्थी रूबरू हुए। कार्यक्रम का संचालन एडीओ आईएसबी बद्रीनाथ पांडे ने किया। प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम में मुख्य रूप से ब्लॉक प्रमुख दिनेश कुमार वर्मा, खंड विकास अधिकारी रशेष कुमार गुप्ता, बद्रीनाथ पांडे, अवनीश शुक्ला, जिला पंचायत सदस्य सुनील सिंह राजपूत, लवकुश यादव, मोहम्मद मुस्लिम शेख, मेवालाल वर्मा, प्रधान विजय गौड़, अजय तिवारी, मेवा लाल चौहान आदि मौजूद रहे। इस मौके पर मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत कलश में उपवन वाटिका निर्माण के लिए आंगन की मिट्टी और अक्षत भी संग्रहित की गई।
What's Your Reaction?