गौशाला में गोवंशों के बदतर हालात, बीमार होकर मर रहे गोवंश

Sep 23, 2023 - 17:25
 0  126
गौशाला में गोवंशों के बदतर हालात, बीमार होकर मर रहे गोवंश

अमित गुप्ता

संवाददाता

कदौरा/जालौन शासन द्वारा बेशहारा गोवंशो व अन्ना प्रथा रोकने के लिए प्रमुखता से गौर तलब करते हुए बड़े पैमाने पर खर्च किया जा रहा है जिसमें गांव गांव संचालित गौशाला भाव उनके खान-पान की व्यवस्था पर जोर दिया जा रहा है लेकिन कुछ प्रधान खाओ कमाओ नीति के चलते बेजुवानों का हक खाने में पीछे नहीं हट रहे हैंजिसके लिए कई बार संबंधित अधिकारी द्वारा सख्त निर्देश भी दिए गए लेकिन कोई असर नहीं हुआ और हालात जस के तस बने हुए हैं गौरतलव हो कि विकासखंड कदौरा की ग्राम पंचायत बागी में संचालित गौशाला में दो सैकड़ा गोवंश के बदतर हालत है जिन्हें कभी कभार खाने में सडा़ भूसा दिया जाता है कोई जांच अधिकारी आना हो तो ठीक भूसा डालकर दिखा दिया जाता है ग्रामीणों द्वारा बताया कि बदतर हालात के चलते यहां गोवंशों की मौत तक हो जाती है वर्तमान में कई दिनों से यह गोवंश गौशाला कीच में फस गया जो की खड़ा नहीं हो पा रहा और कई दिनों से वही मजबूर फंसा पड़ा हैइसकी सूचना पर पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर कैलाश बाबू द्वारा जांच करते हुए प्रधान को उक्त बीमार गोवंश को सुरक्षित जगह बैठने के लिए कहा गया एवं व्यवस्थाएं सुधार सहित भूसा ठीक खिलाने के लिए भी कहा गया पर कोई असर नहीं हुआ आपको बता दें कि उक्त गौशाला में मिटटी भराई ना कर कर खड़ेबढ़ा दिया गया है जिससे कीचड़ हो जाता है जबकि ग्राम निधि से मिट्टी भराई का लाखों रुपए निकाल भी जा चुका है जिसके कारण कीचड़ है बारिश होने के कारण वहां और भी मालवा जमा हो गया जिसमें गोवंश इस गंदगी में बीमार व कमजोर हो रहे हैं एवं खान पान सही न मिलने के कारण हालत बदतर हैकोई भी अधिकारी जांच में जाए भी तो प्रधान के प्रतिनिधियों द्वारा कहा दिया जाता है प्रधान बाहर है भूसा को लेकर जवाब दिया जाता है उषा अलग जगह काफी स्टॉक है लेकिन गोवंश को अधिकतर कल्याण में पड़ा साल भूसा ही दिया जाता है जिसकी सूचना शिकायत पर जांच के निर्देश भी दिए गए हैं वहीं मामले में वीडियो मन्नू लाल यादव द्वारा कहा गया है इसी गौशालाओं का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है जहां जो आवश्यकता है उन्हें जल्द ठीक करा लिया जाएगा बारिश की वजह से कहीं दिक्कत भी है मामले को लेकर पशु चिकित्सा अधिकारीडॉक्टर कैलाश बाबू द्वारा कहा गया है गोवंश बीमार होने की सूचना पर जांच निरीक्षण कर प्रधान को व्यवस्था ठीक करने के लिए निर्देश दिए गए थे एक कीचड़ में खड़ा ना हो पा रहे गोंवश को सुरक्षित स्थान पर बैठने के लिए कहा गया था

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow