मिशन शक्ति अभियान फेज 03 के तहत में अलावीट आरक्षण द्वारा जनपद में किए जा रहे विभिन्न कार्यक्रम
संवाददाता के के श्रीवास्तव जालौन
उरई जालौन मिशन शक्ति अभियान फेज 3 के तहत महिला बीट प्रणाली के अन्तर्गत महिला बीट पुलिस अधिकारियों द्वारा अपनी-अपनी आवंटित बीट में जाकर पंचायत भवन/मिशन शक्ति कक्ष में चैपाल का आयोजन प्रारम्भ किया गया है । जिसमे चौपाल में पुलिस एवं महिलाओं के मध्य समन्वय स्थापित कर, राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं विशेषतया महिला अपराध से सम्बन्धित विभिन्न धाराओं एवं प्रक्रिया तथा विभिन्न हेल्प लाइन सेवाओं यथा- (112, 1090, 181, 108, 1076, 1098) इत्यादि की जानकारी देते हुए उन्हें जागरुक किया जा रहा है ।
समस्त थाना क्षेत्रों में किये जा रहे प्रोग्राम का विवरण निम्नवत है ।
नगर सर्किल- थाना कोतवाली उरई पुलिस द्वारा ग्राम पियानिरंजनपुर, ग्राम मबई में, थाना कोटरा पुलिस द्वारा कस्बा कोटरा में, थाना डकोर पुलिस द्वारा ग्राम ऐरी, ग्राम मोहम्मदाबाद में,
सर्किल कालपी- थाना कदौरा पुलिस द्वारा ग्राम जमरेही, रियाजनागर थाना चुर्खी पुलिस द्वारा ग्राम सरसई में, थाना आटा पुलिस द्वारा ग्राम अकबरपुर इटौरा में
सर्किल जालौन- थाना जालौन पुलिस द्वारा ग्राम छिरिया सलेमपुर में, थाना सिरसाकलार पुलिस द्वारा ग्राम छोटी मड़ैया, ग्राम मल्थुआ में, थाना कुठौन्द पुलिस द्वारा ग्राम चन्दपुरा में
सर्किल माधौगढ- थाना रामपुरा पुलिस द्वारा ग्राम फतेहपुरा, ग्राम सोनेपुरा में, थाना गोहन पुलिस द्वारा ग्राम हिगुटा में, थाना रेंढर पुलिस द्वारा ग्राम कुदारी, ग्राम बदऊआ, ग्राम करहियापुरा, ग्राम क्योलारी में
सर्किल कोंच– थाना कोंच पुलिस द्वारा ग्राम लोना में, थाना एट पुलिस द्वारा कस्बा एट, ग्राम पचोखरा में, थाना नदीगांव पुलिस द्वारा कस्बा नदीगांव में, थाना कैलिया पुलिस द्वारा ग्राम बरहल में
What's Your Reaction?