राजकीय मेडिकल कॉलेज में योग सप्ताह के उपलक्ष पर कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ
संवाददाता के के श्रीवास्तव जालौन
उरई जालौन राजकीय मेडिकल कालेज में योग सप्ताह के उपलक्ष्य पर कार्यक्रम का आयोजन प्रधानाचार्य डा0 आर0के0 मौर्य की अध्यक्षता एवं डा0 रीना कुमारी (प्रधानाचार्या, कालेज आफ नर्सिंग) के निर्देशन में आडिटोरियम भवन के सामनें किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डा0 घनश्याम अनुरागी जी जिला पंचायत अध्यक्ष की मौजूदगी में सुभारम्भ किया गया। योग गुरू सौभाग्य दीक्षित व सागर दीक्षित, नोडल अधिकारी डा0 शैलेन्द्र प्रताप सिंह, डा0 सत्येंद्र पटेल, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी, डा0 मनीष सचान, मेडिकल कालेज से समस्त फैकल्टी के सदस्यों तथा अध्ययनरत छात्र एवं छात्राओं व कार्मिकों की उपस्थिति में दीप प्रज्वलित करनें के उपरान्त विद्या की देवा मां सरस्वती की वंदना की गयी।
योग गुरू सौभाग्य दीक्षित द्वारा योगाभ्यास, आसन एवं प्राणायाम के बारे में व उनके महत्वों के बारे में बताया गया और साथ ही अभ्यास भी करवाया गया। जिसमें कि भद्रासन, चक्रासन, भुजंगासन, धनुशासन व प्राणायाम में कपाल भारती, अनुलोम विलोम, भ्रामरी प्राणायम, इत्यादि अभ्यास व प्रशिक्षण दिया व प्रार्थना करवायी गयी।
आज के आयोजन में मुख्य अतिथि डा0 घनश्याम अनुरागी जी में कार्यक्रम में उपस्थित सभी सदस्यों को आज कल की व्यस्त दिनचर्या से कुछ समय निकालकर योग अभ्यास करनें हेतु प्रेरित किया । उन्होनें कहा कि योग भारतीय संस्कृति एवं मानवों के शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य को बनाये रखनें हेतु बहुत आवश्यक है। उन्होनें मेडिकल कालेज में रोगीहित में दिन प्रतिदिन बढ़ायी जा रही सुविधाओँ के लिए प्रधानाचार्य के कुशल नेतृत्व की प्रशंसी भी की। प्रधानाचार्य डा0 आर0के0 मौर्य नें प्राणायाम के महत्व पर जोर दिया तथा सभी उपस्थित संकाय सदस्यों तथा छात्र एवं छात्राओँ को दैनिक जीवन में प्राणायाम को समय देनें पर बल दिया। उन्होनें कहा कि आपकी कार्यशैली तभी प्रभावी होगी जब आप स्वस्थ मन तथा स्वस्थ तन के साथ अपनें सम्पूर्ण कौशल का उपयोग कर पायेंगे। योग एवं प्राणायम आपको हर तरह से अपनी सम्पूर्ण क्षमता को उपयोग में लानें के लिए सबसे उत्तम मार्गदर्शक है। आयोजन के अंत में देश प्रेम के गीत तथा वंदे मातरम के नारों के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। प्रधानाचार्य नें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2023 के अवसर पर ज्यादा से ज्यादा सदस्यों के प्रतिभाग हेतु आवाह्न किया।
What's Your Reaction?