विद्युत शार्ट सर्किट से मकान में लगी आग,गरीब की गृहस्थी जलकर हुई खाक

Apr 25, 2025 - 18:52
 0  34
विद्युत शार्ट सर्किट से मकान में लगी आग,गरीब की गृहस्थी जलकर हुई खाक

रिपोर्ट विजय द्विवेदी

 जगम्मनपुर, जालौन। विद्युत शार्ट सर्किट से मकान के अंदर कमरे में आग लग जाने से गरीब मजदूर की हजारों रुपए कीमत की गृहस्थी जलकर राख हो गई है ।

रामपुरा थाना अंतर्गत ग्राम जगम्मनपुर में बीती शाम समय लगभग 8:00 बजे हरिजन बस्ती नई आबादी निवासी रमेश चंद्र कारीगर पुत्र गंगाराम उर्फ गंगोले दोहरे के मकान के एक कमरे में विद्युत शार्ट सर्किट से आग लग गई जिससे उस कमरे में रखी लोहे की अलमारी में पहनने के कीमती कपड़े नगद रुपया 12 हजार तथा अन्य कीमती सामान व लोहे के एक बड़े बक्से में बिछाने ओढ़ने के संपूर्ण कपड़े जलकर राख हो गए। अलमारी एवं बोक्स से बाहर पलंग पर रखे कपड़े आग की चपेट में आकर जलकर पूरी तरह से बेकार हो गए । लोहे की अलमारी में सोने चांदी के जेवरात पिघल कर पीली सफेद धातु में बदल गये है। कमरे के अंदर रखा पलंग एवं गृहस्थी का अन्य जरूरी सामान पूरी तरह से जल गया है । घटना के समय घर में कोई नहीं था परिवार के सभी सदस्य एक दूसरे मकान में थे। मोहल्ले के लोगों द्वारा आग और धुआं की लपटें उड़ती देख गृह स्वामी रमेश चंद्र कारीगर को सूचना देकर मकान खुलवाया तब बमुश्किल आग पर काबू पाया गया। गृह स्वामी रमेश कारीगर में विलखते हुए बताया कि उसके परिवार के पास पहनने ओढ़ने के लिए एक भी कपड़ा नहीं बचा है। उसकी मेहनत की गाढ़ी कमाई जो नगद जमा पूंजी बारह हजार रुपया थी वही भी जलकर राख हो गई है। घटना की सूचना लेखपाल को दे दी गई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow