दरिद्र नारायण आश्रम ने मेधावी छात्रों को किया सम्मानित

कोंच (जालौन) हाल ही में घोषित हुए यू पी बोर्ड परीक्षा के परिणामों में नगर को टॉप करने बाले एवं यू पी एस सी परीक्षा में सफलता हांसिल कर नगर का गौरव बढाने बाले छात्र को दरिद्र नारायण सेवा आश्रम में दिन मंगलवार को दरिद्र नारायण सेवा समिति द्वारा सम्मानित किया गया
मुहल्ला गोखले नगर स्थित दरिद्र नारायण सेवा आश्रम में यू पी बोर्ड की हाई स्कूल परीक्षा में विद्या मंदिर के कान्हा और इंटर परीक्षा में वालिका विद्या मंदिर की राशि ने नगर टॉप कर नगर का मन बढ़ाया वहीं यू पी एस सी परीक्षा में दिवीश शुक्ला के पुत्र अश्वनी शुक्ला ने सफलता हांसिल कर नगर का मान बढ़ाया जिसके लिए दरिद्र नारायण सेवा समिति द्वारा उन्हें फूल माला पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया इसके उपरांत टॉपर्स ने जरूरत मन्दों को भोजन कराकर सेवा का संदेश दिया इस अवसर पर अश्वनी शुक्ला ने कहा कि शिक्षा औऱ समाज सेवा दोनों ही राष्ट्र निर्माणन की आधार शिला है और उन्होंने मेधाबी छात्रों को भी नगर का मान बढाने पर और बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया इस दौरान दरिद्र नारायण सेवा समिति के आयोजक कढोरे लाल यादव बाबूजी प्रो.बीरेन्द्र सिंह निरंजन श्रीकांत गुप्ता डॉ सतीश शुक्ला गजराज सिंह सेंगर एन डी जोशी मुनीश शुक्ला हाजी मुहम्मद अहमद सेठ हाजी नासिर खान केशव बवेले सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिक छात्रों के परिजन मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






