खेत खलियान दुर्घटना के अंतर्गत उप जिलाधिकारी ने कृषक को सौपी 30000 की चेक

Apr 28, 2025 - 18:23
 0  62
खेत खलियान दुर्घटना के अंतर्गत उप जिलाधिकारी ने कृषक को सौपी 30000 की चेक

अमित गुप्ता 

कालपी जालौन 

कालपी(जालौन) सोमवार को माननीय मुख्यमंत्री खेत खलिहान दुर्घटना सहायता योजना के अंतर्गत किस को 30 हजार रुपये की चेक प्रदान की गई। चेक मिलते ही पीड़ित कृषक तथा परिवारिकजनों ने राहत महसूस की है।

विदित हो कि महेवा विकास खंड के ग्राम शाहजहांपुर में पिछले महीने अग्निकांड की घटना हो गई थी। आग की चपेट में आकर के खेत में रखें कृषक गफ्फार निवासी शाहजहांपुर की अग्निकांड में दुर्घटना में फसल चौपट हो गई थी। तहसीलदार अभिनव कुमार तिवारी एवं राजस्व कर्मचारियों के द्वारा मौके का निरीक्षण करके जांच रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को प्रेषित की गई थी। अग्निकांड में हुए नुकसान की पुष्टि होने पर सोमवार को तहसील कार्यालय में कृषि उत्पादन मंडी समिति के सचिव सतीश कुमार की मौजूदगी में उपजिलाधिकारी सुशील कुमार के द्वारा पीड़ित किसान गफ्फार निवासी शाहजहांपुर को 30 हजार रुपये धनराशि की चेक प्रदान की गई। उपजिलाधिकारी ने बताया कि पीड़ित किसानों को शासन के द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री खेत कल्याण दुर्घटना सहायता योजना के अंतर्गत मदद पहुंचाने के लिए राजस्व विभाग जुटा हुआ है। उन्होंने बताया कि पात्र लोगों की मदद करना विभाग की पहली प्राथमिकता है।

 फोटो- पीड़ित किसान को चेक देते एसडीएम साथ में मंडी सचिव

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow