पुलिस ने फर्जी बैनामा कांड का किया खुलासा

Oct 2, 2023 - 18:50
 0  603
पुलिस ने फर्जी बैनामा कांड का किया खुलासा

पुलिस ने पहले विवेचना में 10 अभिलेखों के खिलाफ मुकदमा किया पंजीकृत

अभियुक्तों के पास से 17 लाख 80000 रुपए तथा एक सोने की चेन बरामद 

इस केस में संदीप लोग चाहे जितने भी रसूक वाले क्यों ना हो उनका जेल जाना तय  क्षेत्राधिकारी 

रिपोर्ट -अमित गुप्ता

कालपी जालौन एस पी जालौन के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक की देखरेख व क्षेत्राधिकारी डा. देवेंद्र पचौरी के नेतृत्व में चल रहे फर्जी बैनामा कांड की जांच का कालपी कोतवाली में कुछ इस प्रकार खुलासा किया गया! सी. ओ. कालपी डा. देवेंद्र पचौरी ने कहा कि मुकदमा धारा 419,420,467,468,471 व 120 बी में लिखा जा चुका है और युद्ध स्तर पर की गई कार्यवाई के क्रम में दस लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजे जाने की कार्यवाही के साथ 17 लाख 80 हजार रुपये नगद और करीब डेढ़ लाख की सोने की एक चैन भी बरामद की गई है! 

 सी. ओ. कालपी ने खुलासा करते हुये कहा है कि मुख्य आरोपी संदीप पुत्र राम सुमिरन निवासी आलमपुर कालपी, व नमन पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी आलमपुर कालपी, एवं महेंद्र सिंह, शैलेन्द्र सिंह उर्फ काका ठाकुर सहित करीब एक दर्जन से अधिक लोगों ने धोखाधडी व कूटरचित ढंग से फर्जी दस्तावेज तैयार करके अज्ञात महिला को विद्यावती बताते हुये करीब दो करोड़ की ठगी की थी जिस पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुये करीब दस लोगों को 17 लाख 80000 रुपये नगदी समेत एक सोने की चैन के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है! जेल भेजे जाने वाले लोगों में नमन से 5 लाख रुपये नगद व एक सोने की चैन, आलमपुर कालपी निवासी महेंद्र कुमार गौतम पुत्र रामबाबू के पास से 5 लाख 80 हजार रुपये एक लावा कंपनी का काला पैड बरामद किया, नया रामनगर उरई निवासी मनीष पुत्र कन्हैया लाल के पास से दो लाख 40 हजार रुपये बरामद किये, जबकि ग्राम धमना निवासी जगमोहन के पास से डेढ़ लाख नगद व दो जाली आधार कार्ड और एक मोबाइल बरामद हुआ, कदौरा निवासी जीतेंद्र जो कि एच डी एफ सी बैंक कालपी का कर्मचारी है उसके पास से नगद एक लाख रुपये व काले रंग का एक मोबाइल बरामद हुआ, सदर बाजार कालपी निवासी सचिन पुत्र सदन कुमार के पास से 70 हजार रुपये नगद और एक फिरोजी रंग का मोबाइल, छौ क कालपी निवासी आशीष सिंह वैश्य पुत्र सुरेन्द्र पाल सिंह के पास से 50 हजार रुपये और ओप्पो का एक मोबाइल,अनमोल मिश्रा पुत्र रामदत्त मिश्रा निवासी खतराना टोला इटावा जिसे एक्सिस बैंक का मैनेजर बताया गया है! के पास से करीब 50 हजार रुपये बरामद हुये हैं! वहीं फफूद औरैया निवासी आशुतोष दुबे पुत्र राजेश कुमार के पास से 20 हजार की नगदी बरामद हुई है और फफूद औरैया के ग्राम केशम पुर निवासी प्रशांत तिवारी पुत्र संतोष कुमार तिवारी को भी नगद 20 हजार रुपये के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा है! 

अज्ञात आरोपी शीघ्र गिरफ्तार कर भेजे जाएंगे जेल - क्षेत्राधिकारी 

कालपी पुलिस क्षेत्राधिकारी डा. देवेंद्र पचौरी ने दो टूक शब्दों में कहा जो भी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं वे ज्यादा दिन बच नहीं पाएंगे पूरी फील्डिंग बिछा दी गई है मेरी उच्चाधिकारियों से बराबर वार्ता हो रही है यदि अभियुक्त खुद सरेंडर नहीं करते तो पुलिस के पास और भी बहुत सारे तरीके हैं और रही बात इस केश में अन्य संलिप्त लोगों की तो भरोसा रखिये कोई भी नहीं बचेगा अभी जांच चल ही रही है जो भी दोषी होंगे उन्हें ढूढ ढूढ कर जेल भेजा जाएगा!

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow