डॉक्टर धर्मेंद्र पाल बने वैश्विक संस्कृत मंच झांसी मण्डल नवगठित कार्यकारिणी के अध्यक्ष

रिपोर्ट -अमित गुप्ता
कालपी जालौन। वैश्विक संस्कृत मंच के तत्वाधान मे डॉ.बी.बी. त्रिपाठी की अध्यक्षता में एक आभासीय बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें वैश्विक संस्कृत मंच के सचिव डॉ. राजेश कुमार मिश्र, संगठन संयोजक वैश्विक संस्कृत मंच डॉ.चन्द्र किशोर शास्त्री तथा मीडिया प्रभारी वैश्विक संस्कृत मंच उत्तर प्रदेश डॉ.शशी शेखर मिश्र की प्रमुख रूप से मौजूदगी रही मीटिंग में झांसी मंडल कार्यकारिणी का नव गठन किया गया,
संगठन मे.संरक्षक का दायित्व डॉ. बी.बी.त्रिपाठी
निदेशक, संस्कृत शोध पीठ बुन्देलखण्ड वि. वि. झांसी को सौपा गया है जबकि अध्यक्ष - डॉ. धर्मेन्द्र पाल सिंह , संस्कृत-विभाग कालपी कालेज, कालपी,
उपाध्यक्ष पद पर डॉ. ओम प्रकाश शर्मा शास्त्री', अध्यक्ष-संस्कृत विभाग, नेहरू महा विद्यालय, ललितपुर, महासचिव पद पर डॉ. सर्वेश कुमार शाण्डिल्य, अध्यक्ष संस्कृत-विभाग,
दयानन्द वैदिक कॉलेज, उरई,
सचिव पद पर डॉ. शैलेन्द्र शेखर वसिष्ठ असि. प्रोफेसर संस्कृत विभाग, कालपी कालेज कालपी,
समन्वयक पद पर डॉ. टी. आर. निरञ्जन,प्राचार्य एवं अध्यक्ष- संस्कृत- विभाग, मथुरा प्रसाद महाविद्यालय कोंच, जालौन,
संयोजक का पद डॉ.राधारानी श्रीवास्तव,असि.प्रोफेसर-संस्कृत विभाग, कालपी कालेज कालपी,
सहसंयोजक के पद की जिम्मेदारी डॉ.मोनू कुमार मिश्र,असि.प्रोफेसर संस्कृत विभाग, गांधी महाविद्यालय,उरई को सौप दी गई है
नवगठित मंडल कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारीयों द्वारा वैश्विक संस्कृत मंच के उद्देश्य को लेकर सकारात्मक विचार प्रस्तुत किए गए।संगठन कै अध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र पाल सिंह ने कहा कि निश्चित रूप से मंच के सभी पदाधिकारियो के सहयोग से नये-नये आयामों को हस्तगत करता हुआ अपने लक्ष्य को प्राप्त करेगा।उन्होंने कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों, गुरुजनों के प्रति आभार जताते हुये वैश्विक संस्कृत मंच को मजबूत करने का भरोसा दिया है
What's Your Reaction?






