सफाई कर्मियों ने नगर पंचायत कार्यालय पहुच किया हंगामा
अमित गुप्ता
संवाददाता
कदौरा/जालौन नगर में तैनात आउट सोर्सिंग सफाई कर्मियों ने मानक अनुसार बेतन और पी एफ न मिलने से नगर पंचायत कार्यालय पहुचकर हंगामा काटा व कार्य बहिष्कार करने की बात कही नगर के करीब 45 से अधिक सफाई कर्मी तैनात है जो आउट सोर्सिंग के तौर पर तैनात है जिसमे महिला और पुरुष दोनों कर्मचारियों ने नगर पंचायत कार्यालय पहुच कर प्रदर्शन करते हुए कार्य बहिष्कार करने की बात कही लेकिन नगर पंचायत कार्यालय में उन्हें कोई नही मिला तो कर्मी वही धरने पर बैठ कर नारेबाजी करने लगे जिसकी खबर कुछ देर बाद नगर पंचायत अध्यक्ष अर्चना शिवहरे को फोन पर जानकारी मिली जानकारी मिलने के बाद नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रवि शिवहरे मौके पर पहुचे और उन्होंने कर्मचारियों को काफी मशक्कत के बाद समझाया और शान्त करवाया तथा उनका ज्ञापन भी लिया और आश्वस्त दिया कि कर्मियों की बात को उच्चाधिकारियों तक पहुचाई जाएगी और गंभीरता से विचार करने की बात कही तब जाकर सभी कर्मचारी काम पर लौटे
फ़ोटो परिचय
सीन 1 धरने पर बैठे सफाई कर्मी
What's Your Reaction?