नगर भ्रमण कर नम आंखों से गणेश प्रतिमाओं का हुआ विसर्जन
अमित गुप्ता
कदौरा जालौन
कदौरा/जालौन कदौरा नगर में गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आ के जय घोष के साथ शनिवार को नगर भ्रमण कर नम आंखों से गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया विसर्जन के पहले कस्बे के भिन्न मार्गों पर गणेश भगवान की शोभा यात्रा निकाली गई विसर्जन जुलूस में शामिल महिला व पुरुष श्रद्धालु अबीर गुलाल उड़ाते रहे और गणपति बप्पा मोरिया के जयकारे लगाते रहे नगर के राम लीला मैदान से जुलूस शुरू होकर मेन बाजार सब्जी मंडी पुराना थाना होते हुए विसर्जन के लिए ले जाया गया गणेश चतुर्थी के मौके पर नगर में प्रतिमाओं की स्थापना की गई थी जिसमें रामलीला मैदान में साथ दिवसीय भव्य कार्यक्रम का आयोजन रहा रात्रि जागरण का आयोजन रहा श्रद्धालुओं ने भरपूर आनंद लिया भक्तों की धूम रही इस दौरान गणेश भगवान की पूजा अर्चना की गई शनिवार की सुबह सभी पंडालों में हवन पूजन के बाद नगर भ्रमण कर प्रतिमाओं को विसर्जन किया गया शोभा यात्रा में अबीर गुलाल के साथ गणपति बप्पा मोरिया के गानों पर गणेश भक्त जमकर थिरके श्रद्धालुओं ने नम आंखों से प्रतिमाओं को विसर्जित किया पुलिस की सुरक्षा चप्पे चप्पे में रही थाना अध्यक्ष प्रभात सिंह के नेतृत्व में अपने दल बल के साथ शोभा यात्रा में मौजूद रहे इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष अर्चना शिवहरे, व नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि। रविकांत शिवहरे, , मंडल अध्यक्ष जगत विश्वकर्मा, धर्मेंद्र विश्वकर्मा , सुनील गुप्ता विवेक पुरवार अमन परिवार राहुल सविता शिवम सोनी अभिषेक कुमार पत्रकार नेमिस चौरसिया राजवीर विश्वकर्मा सभासद, सूर्यांश, प्रशांत अग्रवाल, बंटी अग्रवाल, राहुल, सुनील, सुमित, एवं समस्त सभासद, व समस्त पत्रकार ,आदि सैकड़ो की संख्या में मौजूद रहे।
What's Your Reaction?