खंड विकास अधिकारी ने की ग्राम पंचायत सचिव व तकनीकी सहायकों के साथ बैठक।
ब्यूरो के के श्रीवास्तव जालौन
उरई जालौन - विकास खंड कार्यालय में बुधवार को विकास खण्ड अधिकारी ओमप्रकाश द्विवेदी ने सचिव व तकनीकी सहायकों के साथ बैठक सम्पन्न की।विकास खण्ड अधिकारी ओमप्रकाश द्विवेदी के द्वारा ग्राम पंचायतों में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा को लेकर ग्राम पंचायत सचिवों व तकनीकी सहायकों के साथ बैठक की। जिसमें ग्राम स्तर पर सामुदायिक शौचालय निर्माण, मनरेगा के अंतर्गत मजदूरों को दिए जाने वाले कार्यों की समीक्षा की गई। वहीं अन्य सरकारी योजनाएं जैसे आयुष्मान कार्ड जिन ग्राम पंचायतों में ना बने हो तो आयुष्मान कार्ड बनवाने में तेजी लाये। गौशाला में जल भराव एवम ग्राम पंचायत में जल भराव की समस्या उत्पन्न न होने पाए। समय रहते गाँव की नाली व नालो की साफ सफाई करवाये। ग्राम पंचायतों के सचिव से कहा गया कि पंचायत भवन का संचालन नियमित समय से कराया जाये। किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न होने पर तत्काल प्रभाव से अवगत कराए। जिससे समय रहते व्यवथाए दुरुस्त की जा सके। पंचायतों में चल रहे मनरेगा योजना के कार्यों की फीडिंग समय से कराई जाये।
उक्त मौके पर खंड विकास आधिकारी ओमप्रकाश द्विवेदी, एडीओ पंचायत भारत सिंह सहित ग्राम पंचायत के सचिवो व तकनीकी सहायकों में केशवकान्त त्रिपाठी, मुकेश सविता, राममोहन, रत्नेश, अभिनव पाठक, रामबाबू आदि सहित कर्मचारी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?