फर्जी बाड़े का ग्राम प्रधान पर लगाया आरोप

कोंच(जालौन) तहसील क्षेत्र के ग्राम खेरी निबासी राधाकृष्ण पुत्र मनीराम वर्मा ने दिन मंगलवार को उपजिलाधिकारी अतुल कुमार को एक पत्र देते हुए बताया कि हम लोग हरिजन मजदूर हैं और हमें काम नहीं दिया जा रहा है जबकि प्रधान द्वारा ग्राम के सभ्रांत व्यक्तियों एवं बड़े कास्तकारों के जॉब कार्ड खातों में बगैर काम किये हजारों रुपया निकाला जा रहा है जब इस सम्बंध में प्रधान से बात की तो वह बोले कि आप लोगों को जो समझ मे आये वह करो हम अपने अधिकारियों को कैसे संतुष्ट करेंगे यह हम जानते हैं और प्रधान पुत्र व पंचायत मित्र कहते हैं कि हम बिना काम कराये ही पैसा निकालेंगे जिसके सम्बन्ध में ग्रामीणों द्वारा एक लंबी चौड़ी लिस्ट भी साथ मे दी गयी राधा कृष्ण ने एस डी एम से उक्त प्रकरण की जांच कराकर उचित कार्यवाही की मांग की है इस दौरान कमलेश कुमार तिवारी रमाकांत आदि मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






