विनिमय क्षेत्र का अवरअभियंता रहता है गायब, कैसे पास हो मकान के नक्शे

कोंच (जालौन) - नगर स्थित विनिमय क्षेत्र का कार्यालय में होने के बाद भी मकान स्वामियों को बिना नक्से के मकान का निर्माण कराना पड़ रहा है कारण है जिसका मुख्य कारण विनिमय क्षेत्र के अवर अभियंता द्वारा ताला डालकर बन्द रखना है।
लगातार लम्बे समय से खाली पड़े विनियम क्षेत्र के अवर अभियंता के पद से परेशान मकान स्वामी अपना मकान के नक्सा नही बनबा पा रहे तब क्योंकि विनिमय क्षेत्र में तैनात अवर अभियंता रामबीर सिंह सेवानिवृत्त होने के बाद विनिमय क्षेत्र में किसी अवर अभियंता की नियुक्ति नही हो पाई लेकिन कार्यालय खुलता रहे इसके लिए कुछ माह पूर्व लोकनिर्माण विभाग के अवर अभियंता अरुण सिंह जिनके पास नगर पालिका का भी अतिरिक्त प्रभार है उन्हें विनिमय क्षेत्र का भी एक और अतिरिक्त प्रभार दे दिया गया जिस कारण वह काम की अधिकता के कारण विनिमय क्षेत्र का कार्यालय कभी खोलकर बैठ भी नही पाए जिससे लोगों को यह पता ही नही चल सका कि इस कार्यालय में काम काज होता है जो भी लोग मकान का नक्सा बनबाने य पास कराने के लिए वहां जाते है तो कार्यालय के ताला पड़ा देख बापस लौट जाते है जिस कारण मकान स्वामी अपना मकान का नक्सा नही बनबा पा रहे है सारे दिन अवर अभियंता नगर में रहते हुए भी वह कार्यालय की सूरत देखना पसंद नही करते है और लोग बिना नक्सा के ही अपना मकान बनबा रहे है इसमें भी अवर अभियंता का झोल नजर आ रहा है नगर में हर एक इलाके में मकान निर्माण का कार्य बिना नक्सा पास कराए निर्माण किया जा रहा है जिससे राजस्व की भी हानि हो रही है लोगों ने एसडीएम ज्योति सिंह से विनिमय क्षेत्र कार्यालय पर लगातार बन्द रहने की शिकायत भी की गई एसडीएम ने बताया कि जांच की जा रही है मौके पर जाकर निरीक्षण भी किया जाएगा।
What's Your Reaction?






